Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले में सोमवार सुबह रेलवे सुरक्षा बल का एक सिपाही रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला, जिसके दोनों पैर कटे हुए थे. आरपीएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
RPF constable loses both legs in train accident in Dhanbad #Jharkhand #Dhanbad #accident https://t.co/Qk2PDPs9Nc
— Lagatar English (@LagatarEnglish) April 24, 2023
Dhanbad News: आरपीएफ कर्मियों की मदद से उसे मंडल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया
रंजीत कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले कांस्टेबल को बरमसिया रेलवे फाटक के पास धनबाद रेलवे डिवीजन की व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर राहगीरों द्वारा देखा गया था। उन्होंने तुरंत आरपीएफ कर्मियों की मदद से उसे मंडल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया।
Dhanbad News: कांस्टेबल चलती ट्रेन से गिर गया और अपने दोनों पैर खो दिए: आरपीएफ इंस्पेक्टर
धनबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि परिस्थितियों से पता चलता है कि कांस्टेबल चलती ट्रेन से गिर गया और अपने दोनों पैर खो दिए।
उन्होंने कहा, “चूंकि वह बेसुध था, इसलिए घटना कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है।”
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे