Ajay Devgan की ‘De De Pyaar De 2’ की रिलीज डेट हुई लॉक, फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ा हनीमून
admin
De De Pyaar De movie poster
Mumbai: 2019 में आई अजय देवगन की सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा मूवी De De Pyaar De को दर्शकों ने खूब सराहा था. यह मूवी कई महीनो में बेहद खास थी क्योंकि इसमें कई सालों के बाद अजय और तब्बू ने साथ में काम किया था.
De De Pyaar De 2 will release on 1st May 2025. The film is directed by Anshul Sharma, produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Luv Ranjan & @gargankur and written by @tkjain85 & Luv Ranjan. pic.twitter.com/m9OUhW22dK
De De Pyaar De: Ajay Devgan ने रकुलप्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था
इस रोमांटिक ड्रामा मूवी में अजय ने रकुलप्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अब मार्क्स इस मूवी के सीक्वल से एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
सूत्रों की माने तो इस मूवी की शूटिंग एवं अन्य पेंडिंग चीजों के कारण नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत ने अपना हनीमून भी कैंसिल कर दिया था. ज्ञात हो के रकुल प्रीत ने पिछले मां 21 फरवरी को गोवा में प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के संग शादी रचाई थी. वही काम के कारण दोनों ने अपना हनीमून प्लान कैंसिल कर दिया था.
सूत्रों की माने तो ‘De De Pyaar De 2’ मूवी की रिलीजिंग डेट को फिल्म के मार्क्स की टीम ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक पोस्ट से शेयर किया है. इस पोस्ट में टीम ने लिखा है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ 1 मई 2025 को रिलीज होगी. इस मूवी को अंशुल शर्मा डायरेक्टर कर रहे हैं और वही भूषण कुमार, अंकुरगर्ग, लव रंजन एवं कृष्ण कुमार मूवी के प्रोड्यूसर्स हैं. इस मूवी को लव रंजन एवं तरुण जैन ने लिखा है.