रांची: Rameshwar Oraon: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन, रांची में पूर्वाह्न 11 बजे से 02 बजे तक राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण हेतु अधिनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिया। भारी बारिश के बीच भी लोग आये।
जन-सुनवाई कार्यक्रम
कांग्रेस मुख्यालय, राँची@DrRameshwarOra1 pic.twitter.com/qcm3CtPcfj— Gajendra Kumar Singh (@Gajendrasinghjh) October 3, 2023
जन-सुनवाई कार्यक्रम में गिरिडीह, पलामू, रांची, कोडरमा से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जनसमस्याअ में मुख्य रूप से मकान में अवैध कब्जा हटाने के संबंध में, विधवा महिला को प्रताडित करना, जनवितरण प्रणाली में डिलरों के धंधली के संबंध में वृद्धापेंशन जैसे मामले आये।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जनसुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर माननीय मंत्री Rameshwar Oraon ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया।
जन-सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, डॉ राकेश किरण महतो, नेली नाथन, राजीव प्रकाश चौधरी, रामानंद केशरी उपस्थित थे।