New Delhi: कांग्रेस और विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नया चैलेंज दे दिया।
LIVE: Motion of Thanks | 18th Lok Sabha https://t.co/F5aVLhZQLd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 1, 2024
उन्होंने कहा “आप लिख लो गुजरात में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को हराने जा रही है.” राहुल गांधी ने आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण छोटे और मझोले उद्योग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा “किसी भी छोटे और मझोले उद्योग वालों से पूछ लीजिए कि नोटबंदी क्यों की गई? वो कहेंगे अरबपतियों की मदद के लिए की गई.”
जीएसटी और नोटबंदी पर Rahul Gandhi का हमला
राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा “गुजरात में मैंने टेक्सटाइल मालिकों से बात की उनसे पूछा नोटबंदी क्यों हुई जीएसटी क्यों हुई. उन्होंने साफ कहा कि अरबपतियों की मदद करने के लिए जीएसटी लाई गई. इसका मतलब है नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं.” इस बयान के बाद संसद में बीजेपी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.
अग्निवीर योजना की आलोचना
Rahul Gandhi ने लोकसभा में अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए इसे ‘यूज एंड थ्रो’ योजना बताया. उन्होंने कहा “अग्निवीर जवानों को ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’ की तरह माना जा रहा है. प्रधानमंत्री अग्निवीर को शहीद नहीं मानते हैं. एक अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी लेकिन उसे ‘शहीद’ नहीं कहा गया.” उनके इस बयान पर बीजेपी ने सदन में जोरदार विरोध किया.
राहुल गांधी की ये टिप्पणियाँ और आरोप निश्चित रूप से राजनीतिक माहौल को गरमा देंगी और आने वाले समय में गुजरात की राजनीति में अहम भूमिका निभा सकती हैं.