CM Nitish Kumar ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की बातचीत

पटना, 08 फरवरी 2024 :- CM Nitish Kumar अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस पटना पहुँचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की।

हमलोग बिहार के विकास के लिए वर्ष 2005 से काम कर रहे हैं: CM Nitish Kumar

पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुलाकात काफी अच्छा रहा, बहुत अच्छे ढंग से बातचीत हुई है। हमलोग बिहार के विकास के लिए वर्ष 2005 से काम कर रहे हैं, तब से निरंतर बिहार में विकास के काम हो रहे हैं इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने अपनी पार्टी के सभी साथियों से भी पूरी बातचीत की है, सब लोगों से काफी अच्छे ढंग से बातचीत हुई है।

बिहार विधान सभा में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट में एन०डी०ए० सरकार के बहुमत हासिल करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सब ठीक है। हम तो दिन-रात काम करने वाले हैं, आगे भी विकास का काम करते रहेंगे।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद श्री संजय कुमार झा भी उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Rahul Gandhi ने 200 किलो कोयले से लदी साइकिल चलाई

 

Exit mobile version