
Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के आवासीय कार्यालय पर करीब 10 बजे से सैकड़ो की संख्या में NHM के विभिन्न जिलों से आये कर्मियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुलाक़ात की, इससे पहले भी करीब 1 माह पहले इन कर्मियों ने मुलाक़ात कर अपनी मांगो को रखा था।
NHM कर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से की मुलाक़ातhttps://t.co/X44jXHEEhD#Jharkhandnews #Ranchinews #NHMpersonnel #HealthMinister #meeting pic.twitter.com/zE3XyBmn9G
— Punjab Kesari (@punjabkesari) November 23, 2022
स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta ने दिया सकरात्मक भरोसा, कहा जल्द करेंगे समस्याओ का निदान
जब मंत्री बन्ना गुप्ता को पता चला कि NHM कर्मियों ने मुलाक़ात करने की इच्छा जाहिर की है तो वें स्वयं आवास से बाहर आये और कर्मियों से वार्ता की।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गठबंधननीत सरकार मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में तेज गति से विकास का कार्य कर रही है, इसके साथ ही विभिन्न अनुबंध कर्मियों के समस्याओ के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है, उन्होंने बताया कि इस संबंध में मैंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक तीन सदसीय कमिटी के निर्माण का निर्देश दिया है जो माननीय हाई कोर्ट के निर्देश और अन्य राज्यों के नियमावली के अध्ययन के उपरांत,
राज्य के विभिन्न अनुशंसाओं को आधार बनाकर एक रिपोर्ट सरकार को समर्पित करें, जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश के बाद हम आगे बढ़ेंगे।
मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री जिंदाबाद और Banna Gupta जिंदाबाद का नारा लगाया
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से इस संबंध में बात कर कल एक प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए बुलाया है, मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट होकर कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री जिंदाबाद और बन्ना गुप्ता जिंदाबाद का नारा लगाया और खुशी खुशी अपने कार्यों में लौट गए।