
Patna: Mukesh Sahani: एक दफा फिर से निषादों के लिए आरक्षण की लड़ाई का दावा करने वाले वीआईपी पार्टी में हलचल दिखने लगी है। एनडीए के सीट शेयरिंग में असफल रहने के पश्चात अब विप पार्टी की उम्मीदें इंडिया गठबंधन से जग गई है।
VIP पार्टी में हलचल तेज।
VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी दिल्ली के लिए हुए रवाना, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुकेश सहनी करेंगे मुलाकात।#Politics #Election2024 #TejaswiYadav pic.twitter.com/jG46hREjJd
— News18 Bihar (@News18Bihar) April 1, 2024
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी सोमवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। सूत्रों की माने तो दिल्ली में उनके नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव से मुलाकात होगी।
तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली में ही कैंप कर रहे हैं। विप सूत्रों के मुताबिक निषाद आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिखाए गए सकारात्मक रुख के पश्चात ही वीआईपी की 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से सीट शेयरिंग की संभावना दिख रही है। विप सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की तरफ से निषाद आरक्षण को लेकर मेनिफेस्टो में सकारात्मक संदेश देने का वादा किया गया है।
Mukesh Sahani को राजद ने दिया ऑफर?
मुकेश साहनी पटना से जिस विमान से रवाना हुए, उसे विमान से राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा भी दिल्ली गए हैं। सूत्रों की माने तो राजद ने वीआईपी को चुनाव लड़ने के लिए ऑफर दिया है। परंतु सीटों की संख्या कितनी है यह बात कह पाना इस वक्त मुश्किल है। मिल रही जानकारी के अनुसार विप को राजद एक सीट पर लड़ना चाहती है। संभव है कि यह सीट दरभंगा हो सकती है जहां से ललित यादव को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित की है।
सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर सीट भी मुकेश साहनी को मिल सकती है। मां गठबंधन कोटे से या सीट कांग्रेस को दी गई है जहां से विधायक विजेंद्र चौधरी पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। फिलहाल विप को अगर महागठबंधन से लोकसभा के कोई क्षेत्र का ऑफर किया जाता है तो निश्चित है कि वीआईपी के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी। परंतु कौन सी सीट आवंटित की जाएगी और कौन सी सीट का ऑफर मिलेगा मुकेश सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है।
यह भी पढ़े: आरजेडी से टिकट मिलते ही वायरल हुआ Abhay Kushwaha के डर्टी डांस का वीडियो