BiharHeadlinesStatesTrending

16-07: Momo became the reason for the death of a young man in Bihar

बिहार में एक युवक की मौत का वजह बना मोमो

Patna: Bihar News: आजकल के युवक युवतियों और महिलाओं में चाइनीस फूड के लिए झुकाव काफी बढ़ गया है।

इस तरह के खानपान से परहेज करने की जरूरत क्यों है? क्योंकि बिहार में एक लड़के की मोमोज खाने की वजह से मौत हो गई। डॉक्टर भी इस प्रकार के जंक फूड से परहेज करने की सलाह देते हैं।

Bihar News: मृतक विपिन पासवान मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था

यह घटना गोपालगंज जिले के हावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव की है। मृत युवक का नाम विपिन कुमार पासवान है। मृतक विपिन पासवान मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि विपिन कुमार पासवान ने अपने दोस्तों से मोमोज खाने की चैलेंज लगाई थी। शर्त जीतने के लिए विपिन पासवान ने बहुत ज्यादा मोमोज खा लिया। मोमोज खाने के पश्चात वह अपने मोबाइल की दुकान में पहुंचा जहां अचानक उसकी मृत्यु हो गई।

Bihar News: क्या कहते हैं चिकित्सक?

सदर अस्पताल गोपालगंज के उपाध्यक्ष डॉ एस के रंजन का कहना है कि चाइनीस फूड को अच्छे से चबाकर खाना चाहिए, नहीं तो या स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि विपिन जल्दबाजी में कम से कम वक्त में अधिक से अधिक मोमोज खाना चाह रहा था। और इसी की इच्छा मेवा बहुत अच्छी तरह से मोमोज को चबाकर नहीं खाया होगा। इसलिए इस तरह का खाना भी लड़के की मौत की एक वजह हो सकती है।

डॉ एसके रंजन ने कहां की मृत्यु की एक दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि मोमोस को ठीक से चबाकर खाने की वजह ऐसे ही निकल जाने में वह वह गले में जाकर फस गया होगा जिस कारण से विपिन की मृत्यु हो गई।

Bihar News: मृतक के परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप

थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार का कहना है कि लड़की की मृत्यु अधिक मोमोज खाने से हुई है। स्थानीय लोगों स्थानीय लोगों के मुताबिक हार जीत के साथ में विपिन में काफी ज्यादा मात्रा में मोमोज खा लिया, जिस कारण से उसकी मृत्यु हो गई। जबकि मृतक विपिन के परिजनों का कहना है कि विपिन को जहर देकर उसकी हत्या की गई है। घटना के बारे में थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दे दिया।

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button