Lugun Buru Festival का समापन: सीएम हेमंत सोरेन ने की लुगुबाबा की पूजा

गोमिया: Lugun Buru Festival: मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन आज बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया में आयोजित तीन दिवसीय ‘लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव- 2025’ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

Lugun Buru Festival: पुनाय थान में की पूजा-अर्चना

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पवित्र ‘पुनाय थान’ (पूजा स्थल) पहुंचकर पारंपरिक विधि-विधान से लुगूबुरु बाबा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने लुगुबाबा से समस्त राज्य की सुख-समृद्धि, खुशहाली एवं शांति की कामना की।

भगवान बिरसा को दी श्रद्धांजलि

पूजा-अर्चना के बाद, मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: Ghatshila Upchunav: मंच पर रो पड़ीं रामदास सोरेन की पत्नी, कल्पना ने की भावुक अपील

Exit mobile version