
Patna: राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(Lalu Yadav) को अब तक चुनावी प्रचार में नहीं जाने पर जनता दल यूनाइटेड ने सवाल खड़ा किया है।
#LokSabhaElections2024 : कन्हैया कुमार के बहाने लालू यादव पर JDU प्रवक्ता नीरज कुमार का निशाना…@neerajkumarmlc @Jduonline pic.twitter.com/Jq06ct0meG
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 15, 2024
Lalu Yadav पार्टी के टिकट बंटवारे में एक्टिव रहे हैं
जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव को नजर बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि लालू प्रसाद यादव इस चुनाव में प्रचार करें। राजद अध्यक्ष स्वस्थ हैं। पार्टी के टिकट बंटवारे में एक्टिव रहे हैं। आज भी देर रात तक अपने घर पर राजनीतिक गतिविधियों में मौजूद रहते हैं।
नीरज ने शनिवार को कहा कि टिकट बांटने पर गड़बड़ी को लेकर विकासशील इंसान पार्टी बदनाम है। यह सच है कि वीआईपी प्रमुख को टिकट के एवरेज में जो कुछ मिलता है, वह उसे तेजस्वी यादव को दे देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आरोप लगा कि वीआईपी ने टिकट के लिए एक उम्मीदवार की जमीन रजिस्ट्री करवा ली। बाद में पता चला कि वह जमीन राजद के जिला कार्यालय के लिए ली गई थी।
Lalu Yadav News: पूरा बिहार आरजेडी से डरता है
छपरा से रजत उम्मीदवार डॉ रोहिणी आचार्य के फरियाने की चुनौती पर जदयू प्रवक्ता ने कहा सचमुच पूरा बिहार आरजेडी से डरता है। उनके राज्य में 5243 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण किया गया। अपराधी बेखौफ घूमते थे, परंतु सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में स्थिति बदली। अब कोई भी आदमी किसी भी वक्त घर से निकल सकता है।
यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut