Kamal Hasan की ‘INDIAN 2’ दर्शकों की कसौटी पर नहीं उतरी खरी, कहा आउटडेटेड है कहानी
admin
Kamal Haasan in Indian 2 Movie Poster
Ranchi: कमल हासन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘Indian 2’ आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर काफी बज था. भारत एवं अमेरिका में पहले दिन का पहला शो शुरू होने के साथ ही ऑफेंस ने इसका रिव्यु देना भी सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है.
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) July 13, 2024
लोगों को कैसी लगी ‘India 2’?
मोस्ट अवेटेड फिल्म आज बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं. मूवी की जमकर एडवांस बुकिंग हुई थी जिसे देखकर यह लग रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी. वही मूवी के रिलीज होने के पश्चात अब लोगों ने इसका रिव्यू देना सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. जिसे देखने के पश्चात अब यह लग रहा है कि निदेशक एस शंकर ‘इंडियन 2’ के मामले में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं.4
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि “इंडियन तो टैलेंटेड कमल हासन भी इस डूबते जहाज को नहीं बचा सकते. उनका किरदार उनकी पिछली भूमिकाओं के रिपीट जैसा लगता है जिसमें उसे गहराई एवं बारीकियां का अभाव है जिसने उन्हें एक लीजेंड बनाया था. सपोर्टिंग आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस भी उतनी अच्छी नहीं है तथा वह इंप्रेस करने में फेल होते हैं.”
Indian 2 में कोई कहानी नहीं
बीकानेर यूज़र ने लिखा “यह एक एवरेज से भी नीचे की मूवी है इसमें कोई कहानी नहीं है यह केवल इंडियन 3 के सेट अप जैसा है. हां इंडियन 3 का ट्रेलर रोलिंग टाइटल के पश्चात चलाया गया एवं इंडियन 3 काफी दिलचस्प लगता है तथा मुझे लगता है कि इंडियन 3 इंतजार करने के लायक होगी. इंडियन टू की बात की जाए तो यह आश्चर्य जनक है की मूवी में भ्रातायिदु की तरह कोई मजबूत कहानी नहीं है. उन्होंने मूवी की खूबियां एवं खामियां भी गिनाई.”कई अन्य यूजर्स ने भी मूवी को लेकर काफी निराशा जताई.