Jharkhand के 14वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र ने ली शपथ
admin
Ranchi: Jharkhand के 14वें चीफ जस्टिस के रूप में संजय कुमार मिश्र ने शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन परिसर में मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन को सेवानिवृत्ति के पश्चात संजय कुमार मिश्र को झारखंड उच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. इससे पूर्व न्यायाधीश मिश्र उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे.
Jharkhand News: जस्टिस मिश्र ओडीशा से रखते हैं संबंध
ज्ञात हो कि Jharkhand उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्र का जन्म 29 दिसंबर 1961 में हुआ था. न्यायाधीश मिश्र मूल रूप से ओडीशा के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वर्ष 1987 में लॉ की डिग्री हासिल की. जस्टिस मिश्र ने वर्ष 1988 में पिता के साथ बोलांगीर जिले में प्रैक्टिस आरंभ की. उनका चयन न्यायिक सेवा में 1999 में हुआ.
Jharkhand News: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस रहे संजय कुमार मिश्र
संजय कुमार मिश्र को ओडीशा का अपर जस्टिस 7 अक्टूबर 2000 को चुना गया. वे उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 11 अक्टूबर 2021 को जज नियुक्त हुए. संजय कुमार मिश्र 24 दिसंबर 2021 से लेकर 28 जून 2022 तक उत्तराखंड उच्च न्यायालय में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे.