राँची: राज्य की विभिन्न ज़िलों से आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 1 जुलाई 2024 को काँके रोड स्थित आवास पर श्रीमती Kalpana Soren जी से मुलाक़ात की।
राँची स्थित आवास पर @JmmJharkhand के कर्मठ कार्यकर्ता साथीगण एवं विभिन्न संगठन के लोगों से मुलाक़ात हुई।
सभी के साथ से हम झारखण्ड की उन्नति के लिए कार्य करते जाएँगे और विकसित झारखण्ड के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करेंगे। pic.twitter.com/zxXBV140rJ
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) July 1, 2024
इस मुलाक़ात में पार्टी के विभागीय कार्यकर्ताओं ने राज्य में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की और उनकी मार्गदर्शन में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई।