
रांची, 30 जून — Hul Divas के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) रांची जिला समिति की ओर से रांची के कांके रोड स्थित सिदो-कान्हू उद्यान में सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हूल दिवस के अवसर पर रांची के कांके रोड स्थित सिदो कान्हू उद्यान मे उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और नमन किया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें !
हूल जोहार !
जय झारखंड !!@JmmJharkhand pic.twitter.com/VIPQyzFiOx— Vinod Kumar Pandey (@VinodPandeyJMM) June 30, 2025
इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विनोद कुमार पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि Hul Divas को झामुमो क्रांति दिवस के रूप में मनाता है। यह सिर्फ श्रद्धांजलि का दिन नहीं बल्कि प्रेरणा का दिन है। उन्होंने कहा, “सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो जैसे वीरों ने आदिवासी और स्थानीय समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। आज हम संकल्प लेते हैं कि सत्ता में रहें या ना रहें, जनता के हक-अधिकार की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।”

झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू के योगदान को याद करते हुए यह भी कहा कि उनका बलिदान झारखंड के युवाओं में ऊर्जा और संघर्ष की भावना भरता है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हूल विद्रोह सिर्फ अतीत नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य की दिशा भी है।
Hul Divas : कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
इस अवसर पर पवन जेडिया, अश्विनी शर्मा, डॉ हेमलाल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, सोनू मुंडा, आदिल इमाम, जनक नायक, प्रदीप मिर्धा, विक्की यादव, सज्जाद अंसारी, अंकिता वर्मा, अनमोल रतन सांचा, महादेव मुंडा, रविनेश भगत, नीरज वर्मा, अमन कुमार, कृष्णा, विकास नायक समेत बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, युवा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम पूरी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।



