Jharkhand Weather: आज से इन ज़िलों में बारिश और वज्रपात भी संभव मासूम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया
admin
Ranchi: Jharkhand Weather: 16 मई से झारखंड में लगातार बारिश होने की संभावना है. इसके चलते हैं कुछ सेलू में आंधी के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई जा रही है. इसके चलते अलर्ट भी जारी किया गया है. रांची मौसम केंद्र ने यह जानकारी 15 मई को दी.
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) May 16, 2023
Jharkhand Weather: तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
प्रदेश में आगामी 2 से 3 दिनों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके पश्चात आगामी 2 दिन तक कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
Jharkhand Weather: 16 मई को हो यहां सकती है बारिश
प्रदेश के उत्तर पूर्वी, दक्षिण एवं निकटवर्ती बागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. इसका असर धनबाद, गिरिडीह, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, जामताड़ा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला एवं कोडरमा में देखने को मिल सकता है.
Jharkhand Weather: 17 मई को यहां हो सकती है बारिश
प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसका असर पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद, दुमका, गोड्डा, देवघर, गिरिडीह में देखने को मिल सकता है.
Jharkhand Weather: 18 एवं 19 मई को यह स्थिति
प्रदेश के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों में गजन के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. जिसका असर धनबाद, कोडरमा, पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह एवं जामताड़ा में देखने को मिलेगा.
Jharkhand News: इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
झारखंड में इन जिलों में 17 मई को कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ ही वज्रपात होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर तेज हवा चल सकती है. जिस की स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 18 एवं 19 मई को पूर्वी भागों में स्थित जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इंसानों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. इंसानों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. जिसका असर कोडरमा, गिरिडीह, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका एवं देवघर में देखने को मिल सकता है.