HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए राज्य भर में हुए कई कार्यक्रम

समावेशी निर्वाचन प्रक्रिया हेतु दिव्यांगजनों की शत-प्रतिशत सहभागिता का किया जा रहा प्रयास : के. रवि कुमार

रांची। Jharkhand News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर रविवार को राज्य के सभी जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कई जागरूकता अभियान चलाए गए।

Jharkhand News: कुछ जिलों में इस संबंध में विशेष कैंप भी लगाए गए

इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं तक पहुंच कर अधिकारियों ने न केवल उनका सम्मान किया बल्कि मतदाता सूची में उनका नाम सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर से जरूरी उपाय किये। कुछ जिलों में इस संबंध में विशेष कैंप भी लगाए गए। अभियान के दौरान सक्षम मोबाइल एप को लेकर भी जागरूकता फैलाई गयी। भारत निर्वाचन आयोग का उक्त मोबाइल एप दिव्यांग मतदाताओं की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया गया है।

Jharkhand News

Jharkhand News: मुख्यालय से जिलों में भी पहुंचे पदाधिकारी

हजारीबाग जिले के जिला स्तरीय आयोजन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के रवि कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यहां उन्होंने उपायुक्त तथा अन्य पदाधिकारीयों की मौजूदगी में दिव्यांग मतदाताओं से संवाद किया तथा निर्वाचन संबंधी उनकी आवश्यकताओं को जाना।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी बनाने के लिए दिव्यांग जनों की सहभागिता भी शत प्रतिशत करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की जरूरतों के लिए ‘सक्षम एप’ बहुत उपयोगी है। अतः ऐसे मतदाता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड कर लें।

Jharkhand News

वहीं संथाल परगना में मुख्यालय के प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती गीता चौबे, लातेहार में श्री देवदास दत्ता, रांची जिले में संजय कुमार ने विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button