Ranchi: Jharkhand Mithila Manch के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय मिथिला महोत्सव सह विराट सांस्कृतिक महाकुंभ कल से हरमु के लेकगार्डेन बैंक्वेट हाॅल मे कवि स्म्मेलन से प्रारंभ होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से झारखंड मिथिला मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें आगामी 14, 15 तथा 16 अप्रैल 2023 को हरमू मैदान में आयोजित मिथिला महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/RbMxydYM0h
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) April 13, 2023
मंच के अध्यक्ष मनोज मिश्र ने बताया की कल दिन के 4 वजे बाबा विद्यापति चौक महात्मागाॅधी मार्ग मेन रोड होटल रेडीसन ब्लू के बगल मे बाबा विद्यापति के प्रतिमा पर सैकड़ों मैथिली भाषा भाषी अपने पारंपरिक भेष भूषा धोती कुर्ता पाग पहनकर माल्यार्पण करेंगे।
Jharkhand Mithila Manch: साहित्यिक एवं कवि सम्मेलन के साथ प्रारंभ
इसके पश्चात संध्या 05 बजे से लेक गार्डेन बैंक्वेट हाॅल मे साहित्यिक एवं कवि सम्मेलन के साथ प्रारंभ होगा इस अवसर पर मैथिली के नामचीन कवि गीतकार एवं साहित्यकार देश के विभिन्न भागों से पधार रहे है जगदीशचंद्र ठाकुर,फूलचंद्र झा प्रवीण हितनाथ झा अमित पाठक कमलेश प्रेमेन्द्र और दीप नारायण जी एक से बढ कर एक कविता का पाठ करेंगे।
Jharkhand Mithila Manch: समस्त मिथिलावासी इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिये उत्साहित हैं
डा उज्ज्वल राय जी कार्यक्रम का आरंभ अपने गायन से करेंगे इस कार्यक्रम मे मैथिली पुस्तक पाग दोपटा एवं अन्य स्टाल लगाये जायेंगे। कार्यक्रम मे मिथिला के प्रसिद्ध भोजन माछ भात तरुआ तरकारी दही चीनी की उत्तम व्यवस्था की गई है। समस्त मिथिलावासी इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिये उत्साहित हैं।
Jharkhand Mithila Manch: अनेक विलक्षण पुस्तक संग्रह लेकर “पोथी घर” का स्टाल भी रहेगा
दिनाॅक 15-16 अप्रैल का कार्यक्रम विराट साॅस्कृति मिथिला महोत्सव ऐतिहासिक हरमु मैदान मे संध्या 05 बजे से प्रारंभ होगी जिसमे आनंद मेला का भी आयोजन किया गया है अनेक विलक्षण पुस्तक संग्रह लेकर “पोथी घर” का स्टाल भी रहेगा जिसमे अति दुर्लभ पुस्तक भी प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम मे प्रस्तुति देने के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डा रंजना झा पंडित हरिनाथ झा पूनम मिश्रा माधव राय जुली झा स्वास्तिक भारद्वाज के संग ज्योती मिश्रा भी अपनी प्रस्तुति देंगी।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे