HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Jharkhand कृषि विभाग की पहल: 100 गाँव का होगा एक क्लस्टर, हर क्लस्टर को मिलेगी विशिष्ट फसल की पहचान

योजनाओं की गति बढ़ाना और लाभुकों के घर योजनाओं की दस्तक देना लक्ष्य

रांची: Jharkhand में कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं को तेज गति देने और उनका लाभ हर किसान के घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से सोमवार को नेपाल हाउस में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की।

Jharkhand  News: रबी फसल के लिए ‘क्लस्टर फॉर्मूला’

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को रबी फसल के बीज वितरण के लिए एक नया ‘क्लस्टर फॉर्मूला’ लागू करने का निर्देश दिया।

  • क्लस्टर निर्माण: मंत्री ने कहा कि 80 से 100 गाँवों को मिलाकर एक ‘क्लस्टर’ बनाया जाएगा।
  • विशिष्ट पहचान: हर एक क्लस्टर को किसी खास फसल की पहचान (जैसे दलहन या तिलहन) के तौर पर विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में विशिष्ट फसलों की खेती को बढ़ावा मिल सके।

Jharkhand

Jharkhand News: योजनाओं की गति और जागरूकता पर जोर

मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं की गति बढ़ाई जाए और लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले।

  1. बीज वितरण: बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया जाएगा।
  2. जागरूकता गोष्ठी: दलहन और तिलहन फसलों को लेकर किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित होने वाली गोष्ठियाँ, जो पहले प्रखंड स्तर पर होती थीं, अब पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इसका मुख्य उद्देश्य गाँव के लोगों को विभाग की योजनाओं से सीधे जोड़ना है।
  3. कृषि व्यापार मेला: किसानों को बाजार और नई तकनीक से परिचित कराने के लिए नवंबर माह में रांची में राज्य स्तरीय कृषि व्यापार मेला आयोजित करने पर भी सहमति बनी है।

Jharkhand

बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्धिखी, विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि धान की फसल कटने के तुरंत बाद रबी फसल के लिए जिला स्तर पर डिमांड के अनुरूप बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, क्योंकि इस साल अच्छी बारिश से अच्छी फसल की पूरी संभावना है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Tamil Naidu Rally में भगदड़ से 36 की मौत, पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button