Jehanabad: जहानाबाद जिले के घोसी थाना के ओकरी ओपी के अनंतपुर ग्राम के समीप मंगलवार के सुबह वाहन चेकिंग के दरमियां एएसआई ने बाइक सवार युवक को गोलीमार जिससे बाइक सवार घायल हो गया।
A 20-year-old college student who didn’t stop at a police checkpost was shot at by a police officer in #Bihar’s Jehanabad district yesterday https://t.co/sXIhWGJAyL
— Hindustan Times (@htTweets) March 29, 2023
20 वर्षीय युवक सुधीर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सुधीर कुमार के इलाज के लिए उसे नालंदा जिले के हिलसा में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Jehanabad Crime: पुलिस को देखकर भागने लगा उसी वक्त एसआई ने उस पर गोली चलाई
घटना के संबंध में बताया गया है कि कोरथु निवासी सुधीर कुमार बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था। इसी बीच ओकरी ओपी पुलिस की टीम अनंतपुर गांव के नजदीक वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। सुधीर कुमार के पास बाइक का लाइसेंस नहीं था इसी वजह से वह पुलिस को देखकर भागने लगा उसी वक्त एसआई ने उस पर गोली चलाई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ओकरी ओपी अंतर्गत घटित घटना के संबंध में जानकारी दी गई।@bihar_police @IgMagadh pic.twitter.com/5fneqsKA96
— Jehanabad Police (@spjehanabad) March 29, 2023
इस प्रकरण में एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर ओकरी ओपी के आरोपित दरोगा मुमताज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुमताज अहमद के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दरोगा को जेल भेजने की कार्रवाई भी की जा रही है।
Jehanabad Crime: गोली एसआई मुमताज ने ही चलाई थी जो कि युवक को लगी
एसपी ने क्या कहा कि घायल युवक के पिता ओकरी एपीके एसएचओ पर पूर्व में भी गोली मारने के आरोप लगाए गए हैं, परंतु उसमें कोई सत्यता नहीं थी। एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे और घोसी के सर्किल इंस्पेक्टर की इंक्वायरी में स्पष्ट हुआ कि गोली एसआई मुमताज ने ही चलाई थी जो कि युवक को लगी।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे