फ्लाई ओवर निर्माण के बाद शहर वासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति: मंत्री Banna Gupta
admin
Ranchi: आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी ने स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta के साथ मानगो डिमना रोड स्थित फ्लाई ओवर निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण किया, आज से कार्य का शुभारम्भ हो गया जिसे पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने शिलान्यास किया था.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren जी, कृषि मंत्री भाई @Badal_Patralekh जी के साथ बालीगुमा (मानगो),जमशेदपुर में 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले मेधा डेयरी प्लांट निर्माण का शिलान्यास किया।इस प्लांट के शुरू होने से किसानों एवं पशुपालकों के लिए आय का एक नया मार्ग बनेगा! pic.twitter.com/Wm4NEGlqjd
निरीक्षण के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा फ्लाई ओवर निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट और मानगो की जनता से किया गया वायदा था जिसे उन्होंने पूरा किया.
बहुत लोगो ने मेरे इस परियोजना को काल्पनिक और बेकार बताया: Banna Gupta
कई लोगो ने विभिन्न तरीको से इसमें व्यवधान डालने की कोशिश की, बहुत लोगो ने मेरे इस परियोजना को काल्पनिक और बेकार बताया और दुष्प्रचार किया लेकिन क्षेत्र की जनता और ईश्वर के सहयोग से इसे मूर्त रूप दिया गया.
गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो और तय समयावधि मे कार्य संपन्न हो: Banna Gupta
उन्होंने बताया कि ये जमशेदपुर का पहला फ्लाई ओवर हैं जिसे 18 महीने मे पूरा कर जमशेदपुर की जनता को समर्पित किया जायेगा!वे खुद इसका लगातार मॉनिटरिंग करेंगे ताकि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो और तय समयावधि मे कार्य संपन्न हो.
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ मनोज झा, प्रभात ठाकुर, संजय तिवारी, कैलाश रजक, बबुआ झा, मनीष दुबे आदि उपस्थित थे.