CrimeHeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

हेमंत राज में बहन बेटियां असुरक्षित: Deepak Prakash

जनता जानना चाहती है कितनी बेटियों की बलि लेगी राज्य सरकार

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने राज्य सरकार की विधि व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय पूरी तरह समाप्त हो चुका है।राज्य में जंगल राज की स्थिति है।

हेमंत राज में बहन बेटियों की इज्जत और जान दोनो सुरक्षित नहीं है: Deepak Prakash

श्री प्रकाश ने साहेबगंज के बोरियो संथाली गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की टुकड़ों में काटकर हुई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हेमंत राज में बहन बेटियों की इज्जत और जान दोनो सुरक्षित नहीं है। बेटियों के माता पिता और परिजन दहशत में जी रहे हैं।

राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है: Deepak Prakash

उन्होंने कहा कि जिस साहेबगंज के बोरियो में विगत 16दिसंबर को 50टुकड़ों में काटकर रुबिका पहाड़िन की दर्दनाक हत्या की गई थी उसी क्षेत्र में 6 माह के अंदर उसी प्रकार की घटना की पुनरावृति होना यह बताता है कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि 5000से अधिक बलात्कार की घटनाएं पिछले तीन वर्षों में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं। दरिंदे और अपराधी 5_6वर्ष के बच्चियों को भी अपनी हवस का शिकार बना रहे।

फिर भी मुख्यमंत्री जी को अपराधियों पर गुस्सा नही आता है: Deepak Prakash

कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री का ढोल पीटने वाले हेमंत सोरेन जी के राज में सर्वाधिक प्रताड़ित आदिवासी और दलित बहन बेटियां ही हो रही हैं। फिर भी मुख्यमंत्री जी को अपराधियों पर गुस्सा नही आता है।

उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की कितनी बहन बेटियों की इज्जत और जान जाते देखना चाहती है राज्य सरकार।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: बिहार, झारखंड ₹843-करोड़ के पेंशन मुद्दे को निपटाने पर सहमत, बैंक से विवरण मांगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button