जमीन घोटाला केस में फिर से बड़ी कार्रवाई, रांची समेत 9 ठिकानों पर ED की छापेमारी
admin
Ranchi: रांची समेत जो ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाला केस में छापेमारी की है. डिमांड पर लिए गए सद्दाम से की गई पूछताछ में मिली जानकारी पर प्रबलता निदेशालय ने मंगलवार की सुबह 6 बजे रेड आरंभ की है.
एक ठिकाना झामुमो के नेता अंतू तिर्की का भी बताया जा रहा है. अंतू तिर्की रांची के बरियातू के रहने वाले हैं. सूचना मिली है कि बरियातू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय के नजदीक अंतू तिर्की के आवास में अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
ED News: जमीन घोटाला केस में सद्दाम हुसैन की रिमांड की अवधि आज होगी
रांची के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन हड़पने के प्रयास करने के केस में रिमांड पर लिए गए सत्यम हुसैन से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की. सद्दाम हुसैन की रिमांड अवधि मंगलवार को खत्म होगी, इसके पश्चात उसे प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा. सत्यम की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय न्यायालय से आग्रह कर सकती है. वहीं बीते 7 दिनों तक रिमांड पर हो रही पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय ने सद्दाम हुसैन से 14 फरवरी डिड के संबंध में पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया.
यह डिड बंगाल में बने हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने सद्दाम हुसैन से जाने का प्रयास किया है कि उसे इन फर्जी डेट को बनाने में किसका सहयोग मिला है. फर्जी डिड बनाने के केस में कोलकाता के हेयर स्ट्रेट थाने में भी एफआईआर दर्ज है. यह एफआईआर 26 जून 2023 को दर्ज हुई थी.
ED News: यह है फर्जी डीड, इनके बारे में सद्दाम हुसैन से प्रवर्तन निदेशालय ने ली है जानकारी