Dumri: Dumri Bypoll में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री Raghubar Das ने हेमंत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा।
खाओ पियो सटके, वोट मारो हटके!
झारखंड की बहनों ने यह नारा हेमंत सरकार के खिलाफ दिया है। उन्होंने कहा जिस बेतरतीब तरीके से हेमंत सरकार अवैध धंधे कर पैसे जमा कर रही है, चुनाव के समय इसका इस्तेमाल होगा।
लोग उनसे पैसे ले, लेकिन अपने बच्चों और राज्य की भलाई के लिए झामुमो-कांग्रेस को… pic.twitter.com/MwIPfzVOlC
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 2, 2023
Dumri Bypoll- JMM ने 2019 चुनाव में लोकलुभावन वादे कर जनादेश प्राप्त कर जनता को ठगने का कार्य किया: Raghubar Das
Raghubar Das ने हेमंत सरकार को लुटेरी, भ्रष्ट, परिवारवादी, तुष्टिकरण की राजनीति, वादाखिलाफी, किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी सरकार और कमीशनखोर सरकार करार दिया। डुमरी के अमरा पंचायत में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि जेएमएम ने 2019 चुनाव में लोकलुभावन वादे कर जनादेश प्राप्त कर जनता को ठगने का कार्य किया।
पिछली सरकार में उन्होंने नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 2 लाख सखी मण्डल का निर्माण कराया। जिन्हें लोन देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। एक रुपया में रजिस्ट्री की शुरुआत कराया, आज हेमंत सरकार ने पिछली सरकार के योजनाओं को बंद कर दिया है।
Dumri Bypoll- हेमंत सरकार किसान विरोधी सरकार है: Raghubar Das
Raghubar Das ने कहा कि खेती के लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना जबकि पिछली सरकार द्वारा कृषि आशीर्वाद के तहत 5 से 25 हज़ार तक दिया जाता था। हेमंत सरकार किसान विरोधी सरकार है। भाजपा हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई सबको बराबर का हक़ देती है। हेमंत सरकार चेहरा देखकर कार्य करती है, तुष्टिकरण की राजनीति करती है।
Raghubar Das ने कहा कि डुमरी विधानसभा में 45 हज़ार को प्रधानमंत्री आवास मिला है। जबकि पिछली सरकार में डुमरी में 261 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था जबकि इस सरकार के चार साल में पाँच किलोमीटर भी नहीं हुआ है। डुमरी विधानसभा में 1 लाख 17 हज़ार को सिलेंडर दिया गया।
Dumri Bypoll- हेमंत सरकार ने चुनाव के दौरान 2 हज़ार चूल्हा खर्च देने का वादा किया था
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दो गैस और चूल्हा भी मिलता था, आज हेमंत सरकार ने सब बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के दौरान 2 हज़ार चूल्हा खर्च देने का वादा किया था किंतु चवन्नी भी नहीं दिया। उन्होंने एक एक वोट हेमंत सरकार को सबक़ सिखाने के लिए और हिसाब किताब बराबर करने को लेकर वोट देने का आह्वान किया।
श्री दास ने कहा कि राँची में सेना की ज़मीन, तो पूरे प्रदेश में खनिज संपदा को हेमंत की सिंडिकेट ने लूटने का कार्य किया है। रेडी टू ईट योजना का कार्य सखी मण्डल को हटाकर दिल्ली के ठेकेदारों को भारी कमीशन लेकर दे दिया। कमीशन के कारण चार साल से बच्चों को साइकिल नहीं मिला है। हेमंत सरकार ने नियोजन नीति को ख़त्म कर दिया। 60-40 का नारा देकर झारखंड के युवाओं को पलायन करने को मजबूर कर दिया है।
Dumri Bypoll- मोदी जी ग़रीबों की चिंता करते हैं, गैस सिलेंडर में दो सौ रुपया कम कर दिया है
उन्होंने कहा कि मोदी जी ग़रीबों की चिंता करते हैं, गैस सिलेंडर में दो सौ रुपया कम कर दिया है। मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर विश्वास करते हैं। इससे सारे चोर, भ्रष्ट एक तरफ़ हो गये हैं। इस भ्रष्ट हेमंत सरकार को सबक़ सिखाना है। उन्होंने 5 तारीख़ को केला छाप पर ज़्यादा से ज़्यादा वोट देकर यशोदा देवी को जिताने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police