HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

Dumka News: हर गांव के मांझी थान के बगल में हो पुस्तकालय

Dumka News: पगान हेम्ब्रम के अध्यक्षता में दुमका प्रखंड के कैराबनी पंचायत के टीकापहाड़ी गांव में शिक्षा, सरकारी योजना के जागरूकता को लेकर बच्चो,उनके अभिभावक और ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया गया।

Dumka News: सभी बच्चों को स्कूल जरूर भेजे और उच्च शिक्षा दिलाये

जिसमे मुख्य अथिति के रूप में डॉ धुनि सोरेन,लंदन थे। डॉ धुनि सोरेन ने पगान हेम्ब्रम की प्रशंसा किये की गांव में रहकर ग्रामीण बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रहे है और साथ ही साथ ग्रामीणों को सरकारी योजनों से जोड़ने का भी काम कर रहे है। डॉ धुनि सोरेन ने कहा शिक्षा के बिना समाज का विकास नही हो सकता है। इसलिये सभी बच्चों को स्कूल जरूर भेजे और उच्च शिक्षा दिलाये।डॉ धुनि ने कहा हमलोगों के समय मे बहुत कम स्कूल,कॉलेज हुआ करते थे जिस कारण शिक्षा लेने में कठिनाई होती थी।

Dumka News: जरूरत है जागरूक होकर शिक्षा ग्रहण करने की

लेकिन वर्तमान समय में सरकार के दुवारा कई स्कूल,कॉलेज खोले गए हैं। जरूरत है जागरूक होकर शिक्षा ग्रहण करने की। आज अशिक्षित होने के कारण ग्रामीण सरकारी योजनाओं को जान नही पाते है,जिस कारण कभी कभी उसका लाभ नही ले पाते है। समय के अनुसार टेक्निकल शिक्षा लेने की भी जरूरत है। डॉ धुनि ने कहा जितनी भी सरकार के विकास की योजनाए आती है वह ब्लॉक के दुवारा आती है।

अतः यह जरूरी है योजनाओ का लाभ लेने के लिये पंचायत से ब्लॉक तक आवेदन करें।सरकार के दुवारा सुअर पालन,मुर्गी पालन आदि योजनाए आती है उसका लाभ जरूर ले।डॉ धुनि सोरेन ने ग्रामीणों से यह भी कहा कि हर गांव के मांझी थान के बगल में एक पुस्तकालय भी बने जो आने वाले पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक और आकर्षित करे।

अंत मे डॉ धुनि सोरेन ने बोआरीजोर,झारखंड से लंदन तक जाने के संघर्ष को बताया।ग्रामीण बच्चो ने संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।इस अवसर में इस्माइल सोरेन,सुरेश हेम्ब्रम,बबलू हेम्ब्रम,पूरण गृह,मोदिराम मुर्मू,ओम प्रकाश,गणेश टुडू,इग्नासुस हेम्ब्रम,राजेश मुर्मू,नीलू हांसदा,मोनिका मुर्मू,सुमित्रा मुर्मू के साथ कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Congress अध्यक्ष पद पर खड़गे निर्वाचित होने पर राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम ने बधाई दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button