Dumka News: आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन रविवार को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में विभिन्न आदिवासी संगठन के द्वारा एक बैठेक बुलाई गई ।
Dumka News: सभी संगठनों के सदस्यों ने बारी-बारी से सोहराय पर्व मनाने को लेकर अपना सुझाव दिए
इस बैठक में अगले वर्ष दुमका में वृहत रूप में संताल आदिवासी का सोहराय पर्व मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सभी संगठनों के सदस्यों ने बारी-बारी से सोहराय पर्व मनाने को लेकर अपना सुझाव दिए। सभी संगठनों ने अगले वर्ष एक साथ दुमका में वृहत रूप में सोहराय पर्व मनाने का निर्णय लिया ।
Dumka News: अगला बैठक 5 नवंबर को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में
इसको लेकर अगला बैठक दुमका के आउटडोर स्टेडियम में 5 नवंबर दिन शनिवार, समय 2 बजे को रखा गया है। उस दिन कार्यक्रम का सारी रूप रेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में मुकेश आरडीएक्स टुडू, सुभाष मुर्मू, ब्रमदेव सोरेन, रोबिन हांसदा, सीमांत हांसदा, प्रेम हांसदा, शिव शंकर सोरेन, अजित टुडू, लकी संतोष, रविलाल किस्कू, प्रेम कु. बेसरा, देनु मुर्मू, लव किशोर टुडू, जयंत हेम्ब्रम, आशीष आदि लोग सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिहार के मुख्य सचिव की सतर्कता ने उन्हें साइबर ठगों से बचाया