Barkagaon: Amba Prasad: बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के पोटंगा पंचायत के असवा टोला सतमरा से जतराटांड़ तक होने वाले पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास दिन मंगलवार को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया।
अंबा प्रसाद के द्वारा अनुशंसा के बाद डीएमएफटी मद से उक्त सड़क का कायाकल्प होने वाला है | ज्ञातव्य हो कि विधायक द्वारा अनुशंसित एवं लगातार किए गए प्रयासों के बदौलत काफी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति डीएमएफटी मद से हुई है| इसी क्रम में पोटंगा पंचायत के असवा टोला सतमरा से जतराटांड़ तक होने वाले सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा किया गया।
पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य है: Amba Prasad
कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल बाजे के गड़गड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजन के बाद स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में इस सड़क का शिलान्यास किया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर हूं और पूरे विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सड़क निर्माण कार्य जारी है आने वाले दिनों में और भी अधिक से अधिक सड़क पास करवाने का काम किया जाएगा| अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य है |
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, राजू यादव, चरका करमाली,जीआर भगत, सतीश मिश्रा, गिरधारी प्रजापति, शमशेर आलम, उर्मिला देवी, सुखदेव गंजू ,हकीम मांझी, जगन्नाथ बेदिया, राजेंद्र साहू,सुभाष साहू समेत भारी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
यह भी पढे: चचेरे भाई की हत्या कर शरीर के अंगों को जंगल मे फ़ेका