Ranchi: झारखंड प्रदेश Congress मुख्यालय, रांची में अपराह्न 12ः15 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संबोधित किया।
प्रधानमंत्री जी आपने पिछले 9 सालों से घरेलू गैस सिलेंडर के कीमतों में सिर्फ आग लगाये रखी है, पर अब जब वक्त चुनाव का आ रहा है तो चुनावी स्टंट खेलना शुरू कर दिए। पर आपके इस चुनावी चाल को देश की महिलायें समझ रही है चुकी आपने पिछले 9 रक्षाबंधन पर मंहगाई के तोहफे से सिर्फ खून के आंसू… pic.twitter.com/Lwa6hzhHVc
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) September 3, 2023
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉ0 एम0 तौसीफ, महासचिव शिव कुमार भगत एवं रांची जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो उपस्थित थे।
Congress: मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कंाग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लूट एन0डी0ए0 के डीएनए में मौजूद है, केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है। क्या यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है, कि प्रधानमंत्री मोदी जी, जिन्होंने एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में अत्यधिक वृद्धि के कारण आमजनों की पीड़ा की कभी परवाह नहीं की और वर्षों बाद चुनाव के नजदीक आने पर उन्हें जनता की दर्द का अहसास हुआ.
Congress: कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई
और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 200/- रूपये कम कर दी ? रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 09 वर्षाे में दोगुनी से ज्यादा हो गई है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देने भी बंद कर दिया है। पिछले 02 दशकों में एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वृद्धि पर बारीकी से नजर डालने पर हर मतदाता की आँखें खुल जाएँगी और एक साधारण व्यक्ति भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई है।
Congress: जनता की जेब से रू. 8,33,640.76 से ज्यादा की लूट की
पिछले साढ़े 9 वर्षों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है, उन्होंने जनता की जेब से रू. 8,33,640.76 ़(आठ लाख तैंतीस हजार, छः सौ चालीस करोड़ रूपये) से ज्यादा की लूट की। सिर्फ हमारे उज्जवला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी, ने रू. 68,702.76 ़ (अड़सठ हजार सात सौ, दो करोड़ रूपये ) से अधिक की लूट किए।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रु0 की कटौती मोदी सरकार द्वारा आगामी दिनों में 05 राज्यों में होने वाले चुनाव तथा उसके बाद लोकचुनाव में मतदाताओं को लुभाने का एक राजनीतिक स्टंट है। गैस सिलेंडर अब भी महंगा( 960 रु) है, मगर भाजपा यह ढोल पीट रही है कि गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर सस्ता नहीं हुआ है बल्कि महंगाई का बेंचमार्क बदल दिया गया है।
Congress: 2014 की तुलना में अब भी गैस सिलेंडर 167.5 प्रतिशत महंगा है
वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा जनता की हालत ऐसी कर दी गई है कि ‘‘प्यास से गला सूख जाए फिर दो बूंद पानी पिला कर कहो कि सबको पानी मिल गया है, प्यास से राहत मिल गई है’’ । पिछले साढ़े 09 वर्षों में ईंधन में टैक्स द्वारा मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ की मुनाफाखोरी की है। 2014 से अब तक मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की गई, और अभी घटाया कितना गया मात्र 17.5 प्रतिशत। अर्थात 2014 की तुलना में अब भी गैस सिलेंडर 167.5 प्रतिशत महंगा है।
आम जनता के खरीदने की क्षमता के अनुसार हमारे देश में दुनिया में सबसे महंगा सिलेंडर बिक रहा है। कितनी दीवाली, होली, रक्षाबंधन बीत गए और गैस सिलेंडर का दाम बढ़ता ही गया। जिन्होंने रसोई गैस में जनता को लूटा उनके द्वारा रक्षा बंधन के नाम पर माता- बहनों को राहत देने का नाटक किया जा रहा है। जिनका रिकॉर्ड है चुनाव के बाद लगातार दाम बढ़ाने का वो चुनाव से पहले थोड़ा दाम घटा के बड़ी राहत देने की ढोल पीट रहे हैं।
Congress: देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता का विषय है
देश की जनता भाजपा की मोदी सरकार के रग-रग से वाकिफ हो चुकी है, अब इनके कोई भी झांसे में नहीं फँसने वाली है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई पर चिंता का विषय है। महंगी गैस, महंगा तेल, थोक और खुदरा महंगाई आजादी के बाद सर्वाेच्च शिखर पर है, सिर्फ सत्ता की भूख में मोदी सरकार आम जनता की कमर तोड़ रही है, फिर भी महंगाई से देशवासियों को लूटने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही है।
Congress: महंगाई को काबू करना मोदी सरकार के बस में नहीं है
पेट्रोल 100 के पार डीज़ल 95 पार, रसोई गैस 960 रूपये , खाने का तेल 200 रूपये के पार। आम जनता बेबस और लाचार है पर मोदी सरकार केवल अपने चंद पूंजीपति मित्रों के मुनाफे की सोच रही है। मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी विगत 7 साल में 258 परसेंट बढ़ाया है और डीजल पर 820 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इन तमाम आंकड़ों के बावजूद मोदी सरकार द्वारा महंगाई को झूठलाया जाना यह प्रदर्शित करता है कि महंगाई को काबू करना मोदी सरकार के बस में नहीं है।
2013 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय राशन सामाग्री और पेट्रोल-डीजल के दाम और वर्तमान मोदी सरकार के समय आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगभग दुगुनी हो गयी हैं। 2013 से 2023 तक वस्तुओं के दाम दोगुनी हो गए आटा (10 किलो)210 रुपये. से 440 रुपये हो गया चावल 30-36 रु. किलो. से 50-65 रु. किलो हो गया फूल क्रीम दूध 39 रुपये. से 66 हो गया रुपये देसी घी 300 रुपये से 875 रुपये हो गया सरसों तेल 52 रुपये 260 रुपये हो गया अरहर दाल 70-80 रुपये. से 160-170 रुपये
रसोई गैस 410 रुपये. से 1177 रूपये अब 960 रुपये पेट्रोल 66 रुपये से 100.03 रुपये डीजल 52 रुपये से 94.84 रुपये रिफाइंड तेल 68 रुपये से 148 रुपये फल्लीदाना 60 रुपये.से 135 रुपये उड़द दाल 64 रुपये. 120 रुपये मूंग दाल 62 रुपये. से 130 रुपये मसूर दाल 47 रुपये से 90 रुपये चना दाल40 रुपये से 66 रुपये, जीरा 220 रुपये से बढ़ कर 450 रुपये हो गया गेहू 22 रुपये से. 32-36 रुपये हो गया विभिन्न साबुनों मे 22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुआ। दवाई में 32 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है। देश की जीडीपी 8.2 से गिरकर 7.2 प्रतिशत हो गयी है। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बिगड़ने से आयात पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है। देश पर कुल कर्ज का भार 3 गुना बढ़ चुका है। विगत 12 महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य 12 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है।
Congress: पेट्रोल 30 से 40 रुपए प्रति लीटर महंगे बेचे जा रहे हैं
मोदी राज में विगत एक माह में ही विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 26 बिलियन डालर कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 2014 की तुलना में 20 परसेंट कम होने के बावजूद डीजल और पेट्रोल 30 से 40 रुपए प्रति लीटर महंगे बेचे जा रहे हैं। थोक और खुदरा महंगाई दर आरबीआई द्वारा तय सीमा से लगातार ऊपर है लेकिन मोदी सरकार का फोकस केवल चंद पूंजीपतियों के मुनाफे पर केंद्रित है।
संवाददाता सम्मेलन के उपरांत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी की उपस्थिति में कांग्रेस भवन, रांची में मारवाडी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर राम ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर राजकिशोर राम एवं उनके समर्थकों को माला पहनाकर स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलायी।
यह भी पढ़े: सूअरों द्वारा फसल नष्ट करने के बाद Jharkhand की 2 महिलाओं सहित 3 की mob lynching: Police