Patna: बिहार में Congress ने 6 लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करती है। रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने बिहार में अपने हिस्से की बाकी बची सीटों पर बहुत विचार विमर्श करने के पश्चात उम्मीदवारों के नाम जारी कर दी है।
Bihar में Congress ने 6 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिया, देखिए https://t.co/UAXhgGjmmy
— News4Nation (@news4nations) April 21, 2024
परंतु, महाराजगंज सीट को लेकर अभी भी पेज फांसी हुई थी। कॉफी सोच विचार करने के बाद आलाकमान ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट दे दिया। महाराजगंज सीट से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सुपुत्र आकाश चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं के विरोध के बीच अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के संगठन महासचिव के शिवानंद गोपाल के सहायता से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपने सुपुत्र की उम्मीदवारी पर हमें भरवाने में सफल रहे।
Bihar Congress: किस किस को मिली सीटें?
महाराजगंज सीट से एमएलसी सच्चिदानंद राय अपनी पत्नी को टिकट दिलाने का कोशिश कर रहे थे। परंतु पटियाला कमान ने आकाश सिंह के नाम पर हामी भरी। आकाश पिछली दफा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे थे। परंतु उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। वहीं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को टिकट दिया गया है।
सासाराम से मदन मोहन तिवारी, समस्तीपुर से बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के सुपुत्र सनी हजारी, सासाराम से विश्वनाथ राम और मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का नाम पर मोहर लगी है। अजय निषाद टिकट के वजह से ही भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आए थे।
Bihar Congress: इन तीन सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया
कांग्रेस बिहार के 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। भागलपुर सीट से अजीत शर्मा किशनगंज से सैयद मोहम्मद जावेद और कटिहार से तारीक अनवर की घोषणा कांग्रेस पहले ही कर चुकी है। तीनों नेता अपने अपने इलाके में चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। बाकी बचे 6 सीटों पर जनता की नजर थी।