HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

Congress ने भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाया

रॉंची, 14 मई : Congress: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं झाममो का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के0 रवि कुमार से मिलकर भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने का आरोप लगाया।

मोदी फोटो वाला पर्ची लेकर लोगों को बांटा गया: Jharkhand Congress

उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बताया कि सिंहभूम के मंझारी प्रखण्ड, बालाजोरी, ब्लॉक सोनुवा, डुमरगाड़ी एवं सुरून्द, खूॅंटी में भाजपा का पोलिंग एजेंट चुनाव चिन्ह और मोदी फोटो वाला पर्ची लेकर लोगों को बांटा गया, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भाजपा चार चरणों में अपनी हार को देखते हुए इस तरह का कदम उठा रही है।

झारखण्ड में और तीन चरणों का चुनाव अभी बाकी है। इसलिए निर्वाचन आयोग से हमारी मांग है कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो और जो इस तरह के काम किए है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय, ताकि लोकतंत्र में लोगों का भरोसा बना रहे।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, झामुमो के जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, कमल ठाकुर, हेमलाल अमृत सिंह आदि शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button