HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

BJP- संकुल विकास परियोजना जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास को समर्पित: शिवशंकर उरांव

Ranchi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रेस वार्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित जनजति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवशंकर उराँव ने कहा कि जनजाति मोर्चा के प्रयत्न फलस्वरूप संसदीय संकुल विकास परियोजना के तहत जनजाति क्षेत्रों से पलायन को रोकने के प्रयासों के अंतर्गत ग्रामीण उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनजाति नवयुवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण का कार्यक्रम विगत 20 अगस्त 2022 से युवा विकास सोसायटी एवं सेवा भारती संस्थान, रांची के माध्यम से जोन्हा केंद्र में चल रहा है। इसमे 4 राज्यों मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड़ के 165 जनजाति छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।

जिसका प्रमाण पत्र वितरण समारोह रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को समय अपराहन 12:30 बजे सुनिश्चित है।

BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज के विकास लिए ऐतिहासिक कदम लिए है

श्री शिवशंकर उराँव ने बताया कि भाजपा सबका साथ व सबका विकास के मूल मंत्र के भाव के साथ समाज के सभी वर्गों के विकास की न सिर्फ बाते करती है बल्कि उसे जमीन पर चरितार्थ भी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज के विकास लिए कई ऐसे ऐतिहासिक कदम लिए है जिसे जनजाति समाज जन्म जन्मांतर तक भूल नही सकती है।

BJP: पलायन को रोकने के लिए स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार से जोड़ना

भगवान बिरसा मुंडा के जन्म जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित कर जनजाति महापुरुषों को सम्मान देना हो या आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समाज को सम्मान देने का कार्य किया है। इससे आगे बढ़कर मोदी जी ने देश के जनजाति को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार से जोड़ना और आत्मनिर्भर बनाना ताकि जनजाति समाज के युवाओं के पलायन को रोक जा सके।

श्री शिवशंकर उरांव ने कहा कि समापन समारोह में परीक्षार्थियों का प्रमाण पत्र वितरण झारखंड के राज्यपाल माननीय श्री रमेश वैश्य के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय उद्यमिता एवं कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अतुल कुमार तिवारी एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य परिचालन अधिकारी वेद मनीष तिवारी उपस्थित रहेंगे।

प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, मोर्चा प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उराँव एवं मोर्चा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मुंडा,राम कुमार मांझी और कार्यकम समन्वयक डॉ . अजय चौधरी आदि उपस्थित थे।

 

 

 

यह भी पढ़े: केंद्र ने टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button