Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सिंभूम सीट पर मां गठबंधन की प्रत्याशी Joba Majhi ने मंगलवार को नॉमिनेशन भरा।
#LokSabhaElections2024 सिंहभूम से पूर्व मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने किया नामांकन , मुख्यमंत्री @ChampaiSoren और कल्पना सोरेन भी रहीं मौजूद @JmmJharkhand @DDNewsHindi pic.twitter.com/VkUvgGsbol
— DD News Jharkhand (@rnuddkranchi) April 23, 2024
इस दौरान उनका हौसला बढ़ाने के लिए खुद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन, चाईबासा विधायक सह मंत्री दीपक बिरूवा समेत कई अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।
नॉमिनेशन फाइल करने के पहले जोबा मांझी कांग्रेस भवन पहुंची थी। यहां से खूंटकटी तक जुलूस भी निकाला गया। प्रजावाणी के पश्चात एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। सभा में सांसद महुआ मांझी। महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सोनाराम सिंह को आदि पहुंचे हुए हैं।