
Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन आज मिलन पैलेस, क्लब रोड, रांची में आयोजित दावत -ए- इफ्तार कार्यक्रम में शरीक हुए।
आज मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM रांची में आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी रोजेदारों को रमजान के पाक महीने की दिली मुबारकबाद दी। pic.twitter.com/lkcMHHkHBu
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) April 16, 2023
CM ने सभी रोजेदारों को रमजान के पाक माह की मुबारकबाद दी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री समेत सभी आगंतुकों ने राज्य की उन्नति, आपसी भाईचारा, प्रेम -सद्भाव और अमन- चैन की दुआ की । दावत- ए -इफ्तार में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडेय, मंत्री श्री आलमगीर आलम और श्री बादल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, विधायक श्री प्रदीप कुमार यादव , श्री कुमार जय मंगल और श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की समेत कई पूर्व मंत्री , पूर्व विधायक और गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे