Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने आज डॉ० कामिल बुल्के पथ, रांची स्थित लोयोला मैदान पहुंचकर कार्डिनल तेलेस्फोर पी० टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/vRlm4rVoMO
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 11, 2023
CM ने प्रभु से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल लोगों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।