3 दिवसीय “राजकीय इटखोरी महोत्सव” के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए CM Champai Soren

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने चतरा जिला के इटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि एवं उन्नति की कामना की

Ranchi: CM Champai Soren ने कहा कि समाज के अंदर सबसे ज्यादा देवी माँ का ही पूजा-अर्चना की जाती है। संसार में माँ का अलग और महत्वपूर्ण स्थान है।

माँ ही हम सभी का दशा-दिशा तय करती हैं: CM Champai Soren

चाहे वो भगवान रूपी देवी माँ हो या मनुष्य को जन्म देने वाली माँ हो, माँ सदैव पूजनीय एवं वंदनीय होती हैं। मनुष्य जीवन को अत्याचार और दुराचार से बचाने के लिए ही देवी माँ का अवतरण होता है। माँ ही हम सभी का दशा-दिशा तय करती हैं। हम सभी लोग विद्या, ज्ञान के लिए सरस्वती माता का वंदन करते हैं, वहीं सुख समृद्धि और वैभव के लिए लक्ष्मी माँ का पूजा-अर्चना करते हैं। इसी प्रकार माँ भद्रकाली के पूजन से हम सभी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

CM Champai Soren

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने आज चतरा जिला के इटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंड वासियों की सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के अवसर पर मैं पूरे राज्यवासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज चतरा जिला के इटखोरी माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित “राजकीय इटखोरी महोत्सव” को संबोधित करते हुए कहीं।

सभी वर्ग-समुदाय के धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना प्राथमिकता: CM Champai Soren

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले से ही यह तय कर रखा है कि राज्य के भीतर सभी धर्म-समुदाय के धार्मिक स्थलों को संरक्षित किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में ही हमारी सरकार ने शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी वर्ग समुदाय के धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण कार्य करते हुए संरक्षित करने का काम कर रही है। आज राजकीय इटखोरी महोत्सव के अवसर पर विभिन्न वर्ग-समुदायों के धर्मगुरु भी यहां उपस्थित हैं। आज बहुत उमंग और खुशी का दिन है।

हम सभी लोग आज माता रानी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। किसी भी वर्ग-समुदाय के लोगों को उनके धार्मिक आस्था पर कोई ठेस न पहुंचे इस हेतु हमारी सरकार कृतसंकल्पित है। इटखोरी देश और दुनिया में एक बड़ा धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर रहा है। आने वाले समय में इटखोरी एक जाना पहचाना धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

वर्ष 2027 तक 20 लाख आवासविहीन परिवारों को देंगे पक्का मकान: CM Champai Soren

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि वर्ष 2027 तक हमारी सरकार राज्य के 20 लाख आवासविहीन परिवार को पक्का मकान देगी, जो लोग आज मिट्टी के कच्चे घरों पर या झुग्गी-झोपड़ियों पर रहने को विवश हैं उन्हें प्राथमिकता के तौर पर हम पक्का मकान देने का कार्य प्रारंभ कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आधुनिक युग में देश और दुनिया जब इतनी रफ्तार से विकास कर रहा है तब हम झारखंड को किसी भी हाल में पीछे नही रहने देंगे।

झारखंड हमेशा से खनिज संपदाओं वाला राज्य माना जाता है, परंतु विडंबना है कि हमारी खनिज संपदाओं का सबसे ज्यादा लाभ दूसरे प्रदेश के लोगों ने लिया है। हमारी सरकार हर हाल में इस स्थिति को बदलेगी। यहां के मूलवासी और आदिवासी समाज को हम सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाने पर काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की सोच को आगे बढ़ते हुए राज्य को हर क्षेत्र में प्रगति की ओर ले जाना है।

पैसा नहीं बनेगी बाधा, पढ़ने वाले बच्चों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से करेंगे मदद: CM Champai Soren

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखंड के आदिवासी, दलित, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बच्चे-बच्चियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हमारी सरकार दे रही है। अब हमारे बच्चों की पढ़ाई पैसों के कारण नहीं रुकेगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इन सभी वर्गों के बच्चों-बच्चों के लिए शिक्षा का जो ‘दीया’ जलाने का कार्य कर दिखाया है, उसे कभी बुझने नहीं दिया जाएगा। हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था को निरंतर सुदृढ़ करने हेतु प्रयासरत है।

शिक्षित समाज से ही विकसित राज्य का निर्माण किया जा सकेगा: CM Champai Soren

इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यनानन्द भोक्ता, मंत्री श्री बादल, विधायक श्री किशुन कुमार दास, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे, बौद्ध धर्म गुरु श्री स्वामी रविंद्र कीर्ति जी, धर्म गुरु श्री नांगजेय दोरजे जी, प्रधान पुजारी श्री नागेश्वर जी, दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष श्री ताराचंद जैन सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan

 

Exit mobile version