HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

ऐतिहासिक मुड़मा जतरा मेला 2022 के समापन समारोह में सम्मिलित हुए CM हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री ने हड़िया-दारू बेचने से जुड़ी माताओं-बहनों से की अपील, कहा न बेचें हड़िया-दारू, सरकार की योजनाओं से जुड़कर रोजगार का सृजन करें।

Ranchi: CM हेमन्त सोरेन ने कहा कि समाज की रक्षा करना कोई व्यक्ति विशेष का कार्य नहीं बल्कि हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है।

कोई भी व्यक्ति संरक्षक के रूप में व्यवस्थाएं प्रदान कर सकता है परंतु उन व्यवस्थाओं को बेहतर रूप से आगे ले जाने में सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हड़िया-दारू को लेकर बदनामी होती है। समाज के अंदर हड़िया-दारू बेचना अभिशाप है। हड़िया-दारू समाज को नुकसान पहुंचाती है। नई पीढ़ी को खोखला कर देती है।

राज्य सरकार आपके लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है: CM हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री ने हड़िया-दारू बेचने के काम से जुड़ी सभी माताओं-बहनों से विनम्र प्रार्थना किया कि हड़िया-दारू की खरीद-बिक्री का कार्य बंद करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपके लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है। आप सभी माताएं-बहने उन योजनाओं से जुड़े।

माथे पर ढोना ही है तो हड़िया-दारू नहीं बल्कि सरकार की योजनाओं को ढोकर परिवार को बेहतर दिशा देने का कार्य करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज मांडर प्रखंड स्थित मुड़मा जतरा स्थल पर आयोजित दो दिवसीय मुड़मा जतरा (मेला) 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

सरना-मसना स्थल सहित सभी आदिवासी धर्म स्थलों का संरक्षण प्राथमिकता: CM हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने मुड़मा जतरा स्थल में उपस्थित लोगों से कहा कि मुड़मा जतरा मेला के अंदर सैकड़ों विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं ऐसी दुकानों को संचालित करने के लिए भी हमारी सरकार आप को ऋण मुहैया करा रही है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से जुड़कर आप रोजगार का सृजन करें।

मुख्यमंत्री ने मुड़मा जतरा स्थल पर उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए ‘जोहार’ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के सभी सरना-मसना स्थल सहित आदिवासी धर्म स्थलों का जीर्णोद्धार तथा संरक्षण करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुड़मा जतरा मेला की परंपरा सदियों से चली आ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दौर ऐसा भी आया था जब समाज में थोड़ा बहुत बिखराव नजर आ रहा था तभी आदरणीय दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन, पूर्व विधायक श्री बंधु तिर्की एवं धर्म गुरु श्री बंधन तिग्गा ने मुड़मा जतरा मेला स्थल में एक ऐसा मजबूत नींव रखा कि आज सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि कई राज्यों के लोगों का जुटान यहां होता है।

हमारी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में लगी है: CM हेमन्त सोरेन

अलग राज्य का सपना आदरणीय गुरुजी ने देखा था। आदरणीय गुरुजी एवं झारखंड के कई आदिवासी वीर महापुरुषों के संघर्ष और त्याग के बदौलत अलग राज्य का सपना साकार हुआ है। आदिवासी समाज के हित के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में लगी है। आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सहित सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का काम हमारी सरकार कर रही है।

आदिवासी समाज जल-जंगल-जमीन का पुजारी: CM हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ा कर समाज की रक्षा नहीं की जा सकती है बल्कि समाज में छोटे-छोटे बदलाव लाकर ही समाज का संरक्षण, विकास तथा उन्नति हो सकता है। सदियों से आदिवासी समाज जल-जंगल-जमीन का पुजारी रहा है। जल-जंगल-जमीन सिर्फ आदिवासी समाज का ही नहीं बल्कि पूरे मानव जाति के देवता हैं। जल-जंगल-जमीन पर हो रहे अत्याचार को बचाना है तो आदिवासी समाज को बचाना होगा।

आप सभी के साथ राज्य सरकार सदैव खड़ी है: CM हेमन्त सोरेन

जल-जंगल-जमीन को सिर्फ आदिवासी समुदाय बचा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज के हरेक व्यक्ति को जागरूक होकर अपने अधिकार की रक्षा करनी होगी। मुख्यमंत्री ने नौजवान साथियों से आग्रह किया कि आने वाली पीढ़ी की जिम्मेदारी आपके हाथों में है। परंपरा-संस्कृति को बचाते हुए आप समाज को आगे ले जाने का काम करें। आप सभी के साथ राज्य सरकार सदैव खड़ी है।

मुड़मा जतरा स्थल के संरक्षण के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी: CM हेमन्त सोरेन

हौसला और संकल्प के साथ आदिवासी हित के लिए जो भी बातें होंगी उस पर सरकार खरा उतरने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वैसे लोगों के वंशज है जिन्होंने अपने हक-अधिकार की लड़ाई के लिए कभी भी पीछे नहीं हटे। आदिवासियों का जीवन हमेशा संघर्षशील रहा है। अब वक्त आ गया है कि एकजुट होकर सजगता के साथ समाज को आगे ले चलें। मुख्यमंत्री ने मुड़मा जतरा स्थल के संरक्षण के संबंध में कहा कि मुड़मा जतरा स्थल के संरक्षण के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के मुड़मा जतरा स्थल पहुंचते ही जोरदार स्वागत करते हुए पारंपारिक घोड़ा का सवारी कराकर जतरा शक्ति खूंटा ले जाया गया जहां मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने जतरा शक्ति खूंटा स्थल पर राज्य की सुख, समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम, मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व विधायक श्री बंधु तिर्की, धर्मगुरू श्री बंधन तिग्गा, शिक्षाविद श्री करमा उरांव, जतरा समिति के अध्यक्ष श्री जगराम उरांव, अन्य गणमान्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: केंद्र ने टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म से सट्टेबाजी के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button