CM हेमन्त सोरेन से आज DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP से अनुराग श्रीवास्तव एवं कुशल सिंह ने मुलाकात की
admin
Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP के सलाहकार श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं पार्टनर श्री कुशल सिंह ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP के सलाहकार श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं पार्टनर श्री कुशल सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में उनकी कंपनी अपनी भूमिका निभाने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। pic.twitter.com/eXQA1nZMZq
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 14, 2023
भेंट-वार्ता के क्रम में CM के समक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव एवं श्री कुशल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP झारखंड में इकोनामिक डेवलपमेंट अपॉर्चुनिटी क्षेत्र में कार्य करना चाहती है। झारखंड में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां इकोनामिक कॉरिडोर की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में उनकी कंपनी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
CM श्री हेमंत सोरेन ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।