Hazaribagh: माननीय राज्यपाल श्री CP Radhakrishnan ने आज बीएसएफ मेरू कैम्प, हजारीबाग में आयोजित ‘दीक्षांत परेड समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस पर हम सभी को गर्व है।
Delighted to be present on the passing out parade of Sub-Inspectors at Subsidiary Training Centre, B.S.F., Meru, Hazaribagh today. My best wishes and heartiest congratulations to all . Jai Hind ! pic.twitter.com/0uUu2ZGSTD
— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) May 11, 2023
देश के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिये बीएसएफ को सलाम: CP Radhakrishnan
उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने के साथ आतंकवाद, तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों आदि पर नियंत्रण हेतु सदैव सचेष्ट रहते हैं व अथक परिश्रम करते हैं। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण व कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने 1971 के युद्ध में अपनी दक्षता व साहस का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है। देश के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिये बीएसएफ को सलाम है।
आपका सहयोग प्रंशसनीय है: CP Radhakrishnan
राज्यपाल महोदय ने सभी प्रशिक्षु उप-निरीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों को मातृभूमि की सुरक्षा व सेवा करने का अहम अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इन उप निरीक्षकों द्वारा प्रदर्शित परेड की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आपने जिस करियर का चयन किया है, वह चुनौतीपूर्ण व सम्मानजनक है। राष्ट्र की सुरक्षा का अहम दायित्व आप पर है। उन्होंने बीएसएफ के परिजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सहयोग प्रंशसनीय है।
राज्यपाल महोदय ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाये गये शस्त्र प्रर्दशनी का अवलोकन किया: CP Radhakrishnan
उक्त अवसर पर बीएसएफ के जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले एवं योगा का भी प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल महोदय ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाये गये शस्त्र प्रर्दशनी का अवलोकन किया। उक्त अवसर पर माननीय विधानसभा सदस्य श्री मनीष जयसवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग जोन, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग समेत बीएसएफ मेरू कैम्प के अधिकारीगण व जवान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: CM Hemant Soren से मिले बिहार के CM Nitish Kumar और तेजस्वी