Ranchi: प्रदेश BJP ने राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार,ध्वस्त विधि व्यवस्था और संवैधानिक संकट के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
Jharkhand News: हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंची राजभवनhttps://t.co/0NqRfwXPyj
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) December 19, 2023
आज BJP प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल के 22विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मिलकर राज्य के हालात पर जनता का त्राहिमाम संदेश दिया।ज्ञापन सौंपे।
BJP प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 21दिसंबर को पार्टी ने सभी जिलों में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
BJP प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि सभी जिलों में हजारों की संख्या में आम जनता एवम भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे।
बताया कि महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी।
यह भी पढ़े: BHAJAN LAL SHARMA होंगे राजस्थान के अगले CM, वसुंधरा राजे ने रखा नाम का प्रस्ताव