Ranchi: BJP News: श्री मंडल ने झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में नगर विकास एवम आवास विभाग में हुई कनीय अभियंताओं की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि झामुमो कांग्रेस राजद की सरकार ने विगत विधानसभा चुनाव में खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाकर राज्य के बेरोजगार युवाओं को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने का वादा किया था।
BJP News: सरकार की मंशा साफ नही थी
बाद में विधानसभा में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि किसी बाहरी व्यक्ति को झारखंड में नौकरी नही लेने देंगे। हेमंत सरकार ने 1932के खतियान आधारित स्थानीय नीति का प्रस्ताव जब विधानसभा में लाया तो भाजपा ने उसे समर्थन करते हुए पारित कराया।लेकिन सरकार की मंशा साफ नही थी।तत्कालीन हेमंत सरकार ने उसे राजभवन और राष्ट्रपति के पास भेजने के नाम पर केवल राजनीति की। जिसका परिणाम शून्य हुआ।
BJP News: पूर्व रघुवर सरकार ने 1985 का कट ऑफ मानकर स्थानीय नीति बनाई थी
कहा कि इसके पूर्व रघुवर सरकार ने 1985 का कट ऑफ मानकर स्थानीय नीति बनाई थी जिसके आधार पर एक लाख से ज्यादा युवाओं की नियुक्ति हुई थी जिसने 85%बेरोजगार झारखंड राज्य के निवासी थे। उन्होंने कहा कि झामुमो कांग्रेस सरकार ने एक तो नियुक्ति नहीं की और यदि सब मिलाकर तीन चार हजार नियुक्ति हुई भी तो उसमे अनारक्षित सीटों पर 70%से ज्यादा लोगो को नियुक्ति मिली है।
BJP News: अनारक्षित सीटों का अधिकांश बाहरी लोगों को मिला
वर्तमान सरकार हर जगह ढिंढोरा पीट रही है कि हमने 50000 नौकरी दे दी, लेकिन हकीकत ये है कि राज्य सरकार अब तक जेपीएससी और जेएसएससी के तहत तीन चार हजार से ज्यादा नौकरी नही दे पाई है। कहां प्रतिवर्ष पांच लाख नियुक्ति का वादा और सच्चाई साढ़े चार वर्षों में मात्र चार हजार नियुक्ति।उसमे भी अनारक्षित सीटों का अधिकांश बाहरी लोगों को मिला।
राज्य की झामुमो सरकार ने 60/40को लागू कर ओपन टू ऑल की स्थिति उत्पन्न कर दी
कहा कि सरकार का यह दावा पूरी तरह फेल हुआ जिसमें कहा था कि 60/40 के तहत हम बाहरियों को सरकारी नौकरी में रोक देंगे।भाजपा ने 60/40की नीति का भी विरोध किया था।लेकिन राज्य की झामुमो सरकार ने 60/40को लागू कर ओपन टू ऑल की स्थिति उत्पन्न कर दी। राज्य सरकार ने गलत एजेंसी को बहाल कर के सारी सीटों को बेंच रही।जिसके कारण बाहरी लोगों का प्रवेश झारखंड की नौकरियों में हो रहा है।
BJP News: झामुमो सरकार नौकरियों को बेंच रही है
उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग,जल संसाधन विभाग में हुई नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए कि आखिर अधिकांश बाहरी लोगों का प्रवेश नियुक्तियों में कैसे हुआ। सारा दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जेएससीसी जेपीएससी की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही। क्रमवार परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण होना यह साबित करता है कि झामुमो सरकार नौकरियों को बेंच रही है।
सरकार की मंशा साफ होती तो अबतक सीबीआई जांच की अनुशंसा हो गई होती लेकिन सरकार भ्रष्टाचार में शामिल है इसलिए जांच के नाम पर असली अपराधी को बचाने की कोशिश कर रही। राज्य के युवाओं को झामुमो सरकार ने केवल धोखा,लाठी डंडा और केस मुकदमा दिया है। प्रेसवार्ता में पार्टी के सचेतक विधायक जेपी पटेल, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक उपस्थित थे।