Ranchi: वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक Maharana Pratap की 484 वी जयंती 9 मई 2024 को झारखंड की राजधानी में धुर्वा गोलचक्कर सेक्टर 2 पर बड़े उत्साह के साथ झारखंड क्षत्रिय महापंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगो ने माल्यार्पण किया ।
कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्र के सच्चे सपूत राष्ट्रभक्त तथा महान योद्धा की जयंती पर द्विप प्रज्वलन से किया गया । द्वीप प्रज्जवलन डॉक्टर पीएन सिंह , आरएन सिंह , रेणुका सिंह , शिवाजी सिंह , बीरेंद्र सिंह , शैलेश्वर दयाल सिंह के द्वारा किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ , कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्षत्रिय विरो द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर धीरज सूर्यवंशी द्वारा किया गया । उपस्थित वक्ताओं द्वारा स्वस्थ्य , समर्थ और संस्कारिक भारत के लिए महाराणा प्रताप के दृढ़ निश्चय , त्याग , प्राक्रम और आत्म सम्मान की रक्षा के लिए जीवनभर सहर्ष करने की प्रेरणा वक्ताओं द्वारा दिया गया।
आज की पीढ़ी के नौजवान श्री संजय सिंह द्वारा यह समाज को संदेश दिया गया की महाराणा प्रताप के जीवन संघर्षों से भरा था फिर भी उन्होंने सशक्त इक्षा शक्ति को समाज में फैलने और संकल्पित करने के लिए लोगो को प्रेरित किया वही मनीष सिंह द्वारा यह संबोधित किया गया की भविष्य में हमसभी मिलकर एक अच्छे और सशक्त समाज के कल्याण हेतु क्षत्रिय समाज को आगे लायेंगे एवं उनके बलिदान को वेयर्थ नही जाने देंगे ।
इस कार्यक्रम में महाप्रसाद रामेश्वर दयाल सिंह जी के द्वारा किया गया वही काली प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दिलीप सिंह , विकास सिंह , मुन्ना सिंह , पुरषोत्तम राठौड़ , सुलेखा सिंह , राजा सिंह , अनुरंजीता सिंह , मुकेश कुमार सिंह , राकेश सिंह , यश प्रताप सिंह , इंद्रजीत सिंह , धर्मेंद्र सिंह , संतोष सिंह के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे ।