Patna: Bihar News: भीषण गर्मी की मार ने झाझा प्रखंड के मध्य विद्यालय सिमुलतला को भी अपने असर में ले लिया. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई बच्चे और शिक्षकों को बेहोश होते देखा गया.
#WATCH | Bihar: Several students fainted due to heatwave conditions at a school in Sheikhpura. The students were later admitted to a hospital. pic.twitter.com/Mv9Eg3taCJ
— ANI (@ANI) May 29, 2024
यह एक चिंताजनक संकेत है जो हमें गर्मी के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता को सामने लाता है. CM नीतीश कुमार के निर्देश पर 30 मई से 8 जून तक बंद होने की घोषणा जमुई जिले के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी हुई. इस अवधि में सभी विद्यालयों को सुबह 08 बजे से 11 बजे तक ही खुलने का आदेश दिया गया जिसमें शिक्षकों को भी सम्मिलित किया गया. विद्यालयों में विभिन्न गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए निर्देश भी जारी किया गया जैसे कि बच्चों के एडमिशन, ई-शिक्षाकोष में एंट्री, असैनिक कार्य और आधार कार्यों को समेत.
Bihar News: ज्योतिमा कुमारी विद्यालय पहुंचने के 1 घंटे बाद बेहोश हो गईं
इसी आदेश के साथ जिले भर के शिक्षक और शिक्षिकाएं गुरुवार को निर्धारित समय पर अपने-अपने स्कूल पहुंचे लेकिन भीषण गर्मी के कारण झाझा प्रखंड के सिमुलतला मध्य विद्यालय में संस्कृत विषय की शिक्षिका ज्योतिमा कुमारी विद्यालय पहुंचने के 1 घंटे बाद बेहोश हो गईं जिससे शिक्षकों में हलचल मच गई. उसके बाद उन्हें तत्काल विद्यालय में प्राथमिक उपचार के लिए देवघर भेजा गया ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके.