BiharHeadlinesStatesTrending

Bihar स्कूल के हेड मास्टर संघ फरार (Betrayal) टीचर पत्नी

पति बोला दो बच्चे समेत बूढ़ी सास को छोड़ गई

Samastipur: ज्योति मौर्य से जुड़े प्रकरण की तरह Bihar के समस्तीपुर में भी एक खबर आई है। समस्तीपुर के पटोरी में तैनात एक महिला शिक्षक का अपने हेड मास्टर सन फरार होने का प्रकरण सामने आया है।

विवाह के 13 वर्ष बाद पत्नी को पढ़ा लिखा कर टीचर बनाने में पति ने मदद की परंतु महिला उसे छोड़कर फरार हो गई। अब पति ने थाने में एफ आई आर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

चंदन कुमार ने वैशाली जिले के जंदाहा थाने में एफ आई आर दर्ज कर यह आरोप लगाया है कि पत्नी सरिता कुमारी पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के वक्त से फरार चल रही है। सरिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में कार्यरत थी। वैशाली जिले के महीपुरा निवासी चंदन कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी सरिता स्कूल के हेड मास्टर राहुल कुमार के संग फरार हो गई।

Bihar News:पढ़ाई पूरी होने के पश्चात उसे डीएलएड सहित कई आवश्यक ट्रेनिंग भी करवाया

दरअसल चंदन की शादी विभूतिपुर ग्राम की सरिता कुमारी संग हिंदू रीति रिवाज से 13 साल पहले हुई थी। शादी के पश्चात सरिता पढ़ना चाहती थी। पत्नी की आकांक्षा को पूरा करने के लिए चंदन ने मजदूरी कर और कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई जारी रखी। पढ़ाई पूरी होने के पश्चात उसे डीएलएड सहित कई आवश्यक ट्रेनिंग भी करवाया।

Bihar
Chandan Kumar with Wife

वर्ष 2022 में पत्नी सरिता का पटोरी अनुमंडल के जोरपुरा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर हुआ। केस में कहा गया है कि विद्यालय के हेड मास्टर राहुल कुमार के सरिता पर कुदृष्टि बनी हुई थी। शुरुआत में चंदन अपनी पत्नी को बाइक से स्कूल छोड़ने जाया करता था।

इसी दौरान हेड मास्टर ने टीचर सरिता को अपने घर के नजदीक ही गोवा चौक के समीप एक किराए का कमरा दिलवा दिया। प्राथमिकी में स्पष्ट कहा गया है कि दोनों के संबंध भी थी। फिर यह भी कहा गया कि पिछले कुछ महीनों से उसकी पत्नी वहां से भी डेरा बदलकर कहीं और रहने लगी।

Bihar News: 2 महीनों की वेतन काट लिया: BEO

इस प्रकरण में मोबाइल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूरा प्रकरण उन्हें संदेश मालूम लग रहा था। शिक्षिका फरार नहीं है बल्कि वह 2 महीने से छुट्टी का आवेदन देकर स्कूल नहीं आ रही है। उसका 2 महीने का वेदर काट लिया गया है। छात्र ग्रामीण और जनप्रतिनिधि बताते हैं कि शिक्षिका पिछले कुछ महीनों से गायब है और स्कूल नहीं आ रही है।

Bihar News: ससुराल में पढ़कर टीचर बनी

शादी के पश्चात सरिता कुमारी ससुराल में रहकर नौकरी पाने के लिए पति के मदद से तैयारी कर रही थी। नतीजा यह हुआ कि शादी के 13 वर्ष बाद सरिता को सरकारी स्कूल में नौकरी प्राप्त हुई। पति का आरोप है कि उसने अपनी भूमि बेचकर और कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई। इस दौरान दोनों के दो बच्चे भी हो एक बेबी जो अब 12 वर्ष की है और एक 7 वर्ष का बेटा। अभी मां सरिता पति और दोनों बच्चों को छोड़कर फरार है। चंदन कुमार के अनुसार टीचर बनते ही सरिता के ऊपर स्कूल हेड मास्टर की नजर पड़ी और उसके सारे कारनामे सामने आए।

Bihar

Bihar News: हेड मास्टर ने आरोपों को निराधार बताया

जोरपुरा स्कूल के हेड मास्टर राहुल कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए बोला, टीचर सरिता कुमारी बीते मई महीने में इलाज करवाने का हवाला दिया और छुट्टी का आवेदन देने के पश्चात स्कूल नहीं आ रही है। इस आवेदन में डॉक्टर के कोई रिपोर्ट नहीं है। इस कारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मामले में लिखित शिकायत दी गई है।

छिपकर नजर रखता था पति

कुछ लोगों का यह कहना है कि टीचर सरिता जब स्कूल में पढ़ाने आती थी उस वक्त पति गमछे से अपना चेहरा छुपा कर उस पर नजर रखता था। जिसकी चर्चा स्कूल में अफसर हुआ करती है हाल पूरा प्रकरण क्या है यह तो पुलिसिया जांच के पश्चात ही प्रत्यक्ष होगा। परंतु पति की एफ आई आर ने एक बड़ा बहस छेड़ दिया है।

 

 

यह भी पढ़े: Tabrez Ansari Lynching मामले में सभी 10 दोषियों को 10 साल की सज़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button