Patna: Bihar के सीतामढ़ी जिले में बीते कुछ दिनों में एक युक्ति का वीडियो वायरल हुआ है. युवक ने प्यार का झांसा देकर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. इस घटना के पश्चात युवक ने युवती से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जिस पर युवती ने उसे थप्पड़ मारा. बहरहाल, पीड़िता के पिता ने उसे युवक समेत तीन अन्य युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
Bihar Crime: दादा के साथ रहती थी युवती
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता बिहार से बाहर पत्नी एवं बच्चों के साथ रहते थे. और वही घर पर पीड़िता और उसके दादा रहते थें. पीड़िता के पिता को घटना की खबर तब मिली जब उन्होंने खुद उसे वायरल वीडियो को दिखा. इसके पश्चात उन्होंने पुत्री से बात की और पूरी घटना की जानकारी ली. सूत्रों की मां ने तो 28 फरवरी को पीड़िता अपने दादा के साथ गांव में एक व्यक्ति के यहां भोजन करने गई थी. इसी बीच रोहित झा नाम के युवक ने पीड़िता को प्यार का झांसा देकर उसका वीडियो बना लिया.
Bihar News: अंधेरे में हुई पीड़िता के साथ छेड़छाड़
एफआईआर के मुताबिक शाम में पीड़िता घर से बाहर निकली तो रास्ते में रोहित झा ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. युवती ने इसका विरोध करते हुए युवक को थप्पड़ मारा. जिस पर युवक आगबबूला हो गया और पीड़िता को धमकी दी कि वह उसका वीडियो वायरल कर देगा. परंतु युवक ने इस घटना से पूर्व ही पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया था.
Bihar Crime: घटना में रोहित के साथ अन्य साथी भी थे सम्मिलित
पीड़िता के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक आरोपी रोहित झा एवं उसके साथियों ने जबरन युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. पीड़िता के पिता ने पुलिस को जिस नंबर से वीडियो वायरल किया गया था वह नंबर भी उपलब्ध करवाया है. एफआईआर मैं राहुल झा, सौरभ झा एवं आर्यन झा के नाम दर्ज है.