BiharHeadlinesNationalPoliticsStatesTrending

Bihar BJP का लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन 40, प्रत्येक सीट के लिए नए प्रभारी नियुक्त

Patna: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (Bihar BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पहले दावा कर दिया है कि और बीजेपी पूरे 40 की 40 सीट जीतने वाली है.

Bihar BJP: हर दल वोट बैंक को देखते हुए तैयारी कर रहे हैं

शनिवार देर शाम बिहार बीजेपी ने आगामी चुनाव को देखते हुए सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए हैं. आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का परिणाम आ रहा है इसके पश्चात लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज जाएगा. सभी इसी वक्त से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के पश्चात सियासत में थोड़ा बदलाव आया है. हर दल वोट बैंक को देखते हुए तैयारी कर रहे हैं.

Bihar BJP

पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग की वोट पर सब की नजर है और बिहार बीजेपी भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

Bihar BJP: सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रभारी भी नियुक्त किए हैं

बिहार में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पहले ही यह दावा कर दिया है कि भाजपा पूरी 40 की 40 सीट जीतने वाली है और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक-एक सीट पर पूर्ण रूप से तैयार रहने की भी अपील की है. शनिवार देर शाम बिहार बीजेपी ने आने वाले चुनाव को देखते हुए सभी 40 लोकसभा सीटों पर प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. बीजेपी ने किस सीट पर किन्हे प्रभारी नियुक्त किया है देखें,

Bihar BJP

जानिए, किस सीट पर कौन बने प्रभारी

वाल्मीकिनगर अखिलेश कुमार सिंह
पश्चिम चंपारण शैलेंद्र मिश्र
पूर्वी चंपारण अशोक सहनी
शिवहर सियाराम शाह
झंझारपुर नीरज गुप्ता
सुपौल  सुनील कुमार
अररिया  रोहित पांडेय
किशनगंज  प्रफुल रंजन वर्मा
पूर्णिया अभय बर्मन
कटिहार  विनोद मंडल
मधेपुरा विजय शंकर चौधरी
मुजफ्फरपुर रत्नेश कुमार सिंह
वैशाली अनिल मिश्र
सीवान उमेश प्रधान
हाजीपुर संजीत अग्रवाल
उजियारपुर सुशील चौधरी
बेगूसराय  विकास सिंह
खगड़िया  कुमार प्रणय
नालंदा  कुमार राघवेंद्र
पटना साहिब राम वीरेंद्र सिंह
आरा जीतेंद्र पांडेय
बक्सर अनिल स्वामी
सासाराम संजय मेहता
औरंगाबाद अनिल सिंह
काराकाट अनिल सिंह
गया सीडी शर्मा
जहानाबाद नवीन केसरी
नवादा सुबोध पासवान
जमुई रविंद्र सिंह कल्लु
महाराजगंज  शशि रंजन
सारण अरविंद सिंह
पाटलिपुत्र कृष्ण मोहन शर्मा
सीतामढ़ी विवेक कुमार
समस्तीपुर हरेंद्र सिंह
गोपालगंज वीरेंद्र कुशवाहा
बांका सुबोध कुशवाहा
भागलपुर अर्जुन शर्मा
मधुबनी अर्जुन सहनी
दरभंगा उमेश कुशवाहा
मुंगेर प्रकाश भगत

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड के संबंध में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: Babulal Marandi

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button