27-07: स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta ने राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की

Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री श्री Banna Gupta जी ने महामहिम राज्यपाल महोदय श्री सीपी राधाकृष्णन जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें झारखंड में चल रहीं स्वास्थ्य विभाग के गतिविधियों और भविष्य की कार्ययोजनाओं से अवगत कराया.

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ दे रहा है: Banna Gupta

मंत्री बन्ना गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल महोदय को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सीमित संसाधन के बावजूद इनोवेटिव आईडिया के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ दे रहा है.

उन्होंने महामहिम को बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने विगत दिनों समीक्षा बैठक कर निर्देश दिया है कि राज्य के मेडिकल अस्पतालो में 24*7 चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त किया जाए!हम उस पर कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रहे है.

गवर्नर महोदय ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना: Banna Gupta

साथ ही कालाजार उन्मूलन, सिकल सेल एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन के साथ टीबी मुक्त झारखंड हेतु कार्य किया जा रहा है. महामहिम गवर्नर महोदय ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और स्वास्थ्य सेवा को सुधारने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए.

 

 

 

यह भी पढ़े: वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल, मुख्यमंत्री सिर्फ अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं- सुदेश महतो

Exit mobile version