HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

मुख्यमंत्री से मिले Bandhu Tirkey

क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

Ranchi: झारखंड के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष Bandhu Tirkey ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

सीएम आवास में मुलाकात के दौरान उन्होंने मुड़मा जतरा के लिए उन्हें आमंत्रण दिया एवं राज्य के विभिन्न सामाजिक मुद्दों और जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

इस दौरान श्री तिर्की ने सीएम से पूर्व की सरकार द्वारा मनोनीत सीनेट सिंडिकेट के सदस्यों के मनोनयन को अविलंब रद्द करने का आग्रह किया. कहा कि पूर्व की सरकार से अभी तक सीनेट सिंडिकेट सदस्य बने हुए हैं. सीनेट सिंडिकेट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और भाजपा के लोग जमे हुए हैं. इसमें गठबंधन के लोगों को भी अवसर मिलना चाहिए.

आदिवासियों को लोन आसानी से मिल सके इसके लिए सरकार स्वंय गारंटर बने: Bandhu Tirkey

उन्होंने सीएम से आग्रह किया कि आदिवासियों को लोन आसानी से मिल सके इसके लिए सरकार स्वंय गारंटर बने. इस पर उचित पहल की जानी चाहिए. कस्तूरबा विद्यालय में रिक्तियों के संदर्भ में भी उन्होंने सीएम से बातचीत की. पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के संदर्भ में भी सीएम से बातचीत हुई. इटकी प्रखंड में निर्माण हेतु अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के साथ हुए 3000 करोड़ के एमओयू पर उन्होंने झारखंड सरकार का आभार जताया.

जनजातीय एवं क्षेत्रीय कार्यक्रमों के लिए सरकार बजट का विशेष प्रबंध करें: Bandhu Tirkey

मांडर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को लेकर भी उन्होंने वार्ता की. नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति एवं कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन समिति का गठन नहीं होने के कारण कई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं हो पा रहे हैं इस बात का भी उल्लेख सीएम से उन्होंने किया. सीएम हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंधु तिर्की ने एक महत्वपूर्ण बात भी कहा. उन्होंने कहा की जनजातीय एवं क्षेत्रीय कार्यक्रमों के लिए सरकार बजट का विशेष प्रबंध करें इस पर भी ध्यान देना चाहिए.

मुड़मा जतरा का आमंत्रण देने के लिए बंधु तिर्की के नेतृत्व में ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति मुड़मा के अध्यक्ष जगराम उराँव, सचिव रन्तु तिर्की, पूर्व अध्यक्ष अनिल उरांव ने मुलाकात की. सीएम ने 12 अक्टूबर को मुड़मा जतरा मेला में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने पर अपनी सहमति भी दी है. Bandhu Tirkey ने कहा की सीएम से मुलाकात सकारात्मक रही. इसके बेहतर परिणाम निकलकर जल्द सामने आएंगे.

 

 

 

यह भी पढ़े: पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने CM Hemant Soren से मुलाकात की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button