HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

विधायक Amba Prasad ने हजारीबाग उपायुक्त से विभिन्न मामलों को लेकर की मुलाकात

बड़कागांव मुख्य चौक व डेली मार्केट का होगा सुंदरीकरण, केरेडारी घाघरा डैम का भी होगा विकास कार्य- अंबा प्रसाद

बड़कागांव/केरेडारी:- बड़कागांव विधायक Amba Prasad ने दिन मंगलवार को हजारीबाग उपायुक्त से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।

शीघ्र कार्रवाई करने का दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया: Amba Prasad

मुलाकात के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करते हुए उसके निष्पादन करने की बात कही। विधायक अंबा प्रसाद में पूर्व में बड़कागांव केरेडारी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चापाकल अधिष्ठापन हेतु भेजे गए प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान करने, सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केंद्र का निर्माण डीएमएफटी मद से कराने, बड़कागांव मुख्य चौक में बाईपास निर्माण, चौक एवं डेली मार्केट का सुंदरीकरण, बड़कागांव मुख्य चौक में अधूरे पड़े पानी टंकी का निर्माण यथा शीघ्र पूरा करने, छवनिया में नदी किनारे गार्डवाल का निर्माण करने, सिंदवारी पंचायत के विस्थापित स्वास्थ्य सहयोग दीदी को डीएमएफटी के अंतर्गत योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने तथा केरेडारी प्रखंड के घाघरा डैम का सुंदरीकरण पहुंच पथ एवं नहर की सफाई तथा मरम्मती कराने, वही किचिनिया डैम एवं पहरा तालाब का सुंदरीकरण तथा सीढ़ी निर्माण कराने, ग्राम पहरा में स्थित संसद भवन को पुस्तकालय का रूप प्रदान करने एवं ग्राम बुंडू के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क को निजी स्वार्थ के लिए मार्ग में परिवर्तन करने के मामले समेत विभिन्न मामलों को लेकर उपायुक्त को यथाशीघ्र निर्णय लेने को कहा। विधायक अंबा प्रसाद की मांगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र कार्रवाई करने का दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

Amba Prasad

डेली मार्केट एवं चौक के आसपास भी सुंदरीकरण का कार्य बहुत जल्द होगा: Amba Prasad

विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि बड़कागांव मुख्य चौक में अत्याधुनि पुस्तकालय का निर्माण होगा तथा डेली मार्केट एवं चौक के आसपास भी सुंदरीकरण का कार्य बहुत जल्द होगा। अंबा प्रसाद ने बताया कि घाघरा डैम का सुंदरीकरण पहुंच पथ का निर्माण भी यथाशीघ्र होगा पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यू प्वाइंट भी बनाया जाएगा, इसके लिए पूर्व में मेरे द्वारा पत्र प्रेषित करने के बाद उपायुक्त के द्वारा विभागी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button