रांची : जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) कल दिनांक 17 फरवरी 2024 को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करेगा।
इस प्रदर्शन में आजसू के समस्त जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में छात्र और अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जेएसएसी ने छात्रों के भविष्य के साथ ही राज्य के भविष्य को भी अंधेरे में धकेल दिया: AJSU
इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने बताया कि कल छात्रों के साथ पैदल मार्च करते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से कचहरी होते हुए राजभवन पहुँच कर प्रदर्शन की शुरुआत होगी। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल मोहदय को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जेएसएसी ने छात्रों के भविष्य के साथ ही राज्य के भविष्य को भी अंधेरे में धकेल दिया है।
छात्रहित से जुड़े इस मामले पर हम चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं: AJSU
सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई से कराए ताकि दोषियों पर कार्यवाई हो और पीड़ित छात्रों को इंसाफ मिले। छात्रहित से जुड़े इस मामले पर हम चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। हमारे द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान और मशाल जुलूस में शामिल होकर राज्य की कई छात्रों ने सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
यह आंदोलन सिर्फ AJSU का नहीं पूरे राज्य का है
आजसू के महासचिव विशाल महतो ने राज्य के सभी छात्रों और अभ्यर्थियों को इस प्रदर्शन में शामिल होने होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर राज्य के सभी छात्र एकजुटता का परिचय देते हुए कल राजभवन के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और हम सभी अपनी आवाज़ सरकार तक पहुँचाने का कार्य करें। यह आंदोलन सिर्फ आजसू का नहीं पूरे राज्य का है।