AJSU पार्टी की बैठक कल, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो होंगे मुख्य अतिथि
admin
Ranchi: कल दिनांक 8 सितम्बर को बोड़ेया, रांची स्थित गीतांजलि सभागार में आजसू पार्टी (AJSU) की बैठक आयोजित की गई है।
कल होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे। बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, प्रखंड एवं नगर इकाई के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं मीडिया तथा सोशल मीडिया प्रभारी तथा नगर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
AJSU: कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं: डॉ. देवशरण भगत
कल होने वाले बैठक की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान की समीक्षा तथा सदस्यता अभियान को और गति देने के साथ-साथ सोशल मीडिया को चुस्त दुरुस्त करने हेतु चर्चा की जाएगी तथा आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया जाएगा, जिसमें इसी वर्ष होने वाला महाधिवेशन मुख्य रूप से शामिल है।
AJSU: 9 सितंबर को महिला प्रतिनिधि सम्मेलन
9 सितंबर को हरमू, रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी का महिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो इस सम्मेलन में मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे।
महिला प्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि 9 सितंबर को होने वाले सम्मेलन में केंद्रीय महिला समिति के सभी सदस्य, महिला जिलाध्यक्ष, प्रखंड एवं नगर इकाई की महिला अध्यक्ष तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाली महिला नेत्री के साथ-साथ पंचायत चुनाव में भाग लेने वाली सभी महिला उम्मीदवार उपस्थित रहेंगी।