TrendingHeadlinesJharkhandPoliticsStates

कृषि मंत्री Shilpi Neha Tirkey ने दी योजनाओं की सौगात

चान्हो प्रखंड में 4 आंगनबाड़ी केंद्र और एक PCC सड़क का किया शिलान्यास

मांडर की विधायक सह राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री Shilpi Neha Tirkey ने क्षेत्र की जनता को योजनाओं की सौगात दी है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रविवार को चान्हो प्रखंड में 4 आंगनबाड़ी केंद्र और एक PCC सड़क का शिलान्यास किया.

चान्हो प्रखंड के नुन्हू , मसमानो, रकाडीह और ओपा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा . वहीं चान्हो चटवल में अखरा से लेकर सरहुल अम्बा तक PCC सड़क निर्माण की आधारशिला मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रखी . इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता की मौजूदगी रही . शिलान्यास के बाद ग्रामीण जनता को संबोधित करते मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विकास एक _ दो दिन या एक _ दो योजना की प्रक्रिया नहीं , ये निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है.

इसमें जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है , चाहे वो विधायक _ सांसद _ मंत्री से लेकर पंचायत के प्रतिनिधि क्यों ना हो . मंत्री ने कहा कि आज उसी जिम्मेवारी का निर्वहन करने के लिए यहां आई हूं . गांव के लोगों से किए गए वायदे के अनुरूप आज आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास हो गया है . आंगनबाड़ी केंद्र का उद्देश्य बच्चों का पोषण , स्वास्थ्य , शिक्षा और सामाजिक विकास करना है . गांव के बच्चें पढ़ेंगे , तभी आगे बढ़ेंगे.

इस सोच को गांव के हर एक परिवार को समझना होगा . बच्चों की शिक्षा में उनके परिजनों की भूमिका महत्वपूर्ण है . उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए तत्परता दिखानी होगी . कई बार ये देखा गया है कि गांव के बच्चें 8 वीं या 10 वीं की शिक्षा लेकर , कई कारणों से आगे की पढ़ाई छोड़ देते है . उच्च शिक्षा या सरकारी नौकरी तक वो नहीं पहुंचा पाते . इस सोच को बदलने की जरूरत है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गांव के युवाओं को मोबाइल फोन से तौबा और किताबों से दोस्ती करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि इसके लिए वो खुद किताब उपलब्ध कराने को तैयार है . लेकिन मोबाइल फोन पर आधी अधूरी जानकारी से युवा पीढ़ी को नुकसान उठाना पड़ रहा है . इस मौके पर चान्हो के चटवल में अखरा से लेकर सरहुल अम्बा तक PCC सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया गया . मंत्री ने कहा कि सड़क को हमेशा से भी विकास का पैमाना माना गया है . सड़के अच्छी होगी तभी सरकार की योजनाओं को भी रफ्तार दिया जा सकता है.

ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने की वो हर संभव प्रयास करती है और आगे भी करती रहेंगी . इस मौके पर चान्हो के बीडीओ , सीडीपीओ, के अलावा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी , दिलीप सिंह , इरशाद खान , जुल्फ़ाम अंसारी , अजित सिंह , मुजिबुल्ला , शिव उरांव , महादेव उरांव , जीवन तिर्की , मंगलेश्वर उरांव , नरुवा उरांव , चरवा उरांव , अब्दुल्लाह , बसंत राम , दिनेश राम , होलिका देवी मौजूद थे.

 

 

यह भी पढ़े: IndiGo Flight Emergency Landing: पटना से रांची आ रहे 180 यात्रियों की जान पर बन आया खतरा, गिद्ध से टकराया विमान, रांची में इमरजेंसी लैंडिंग

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button